Greater Noida की इस सोसाइटी में छोड़ा जा रहा है सीवर का गंदा पानी, वीडियो हुआ वायरल
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा-ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) की सोसाइटियों में आए दिन बिल्डर की मनमानी या फिर दूसरे कारण से विवाद होता रहता है। आए दिन सामने आ रही समस्या के कारण सोसायटी के निवासियों का जीना मुहाल हो गया है। निवासी कई बार बिल्डरों की शिकायत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के अधिकारियों से भी कर चुके हैं, लेकिन इसपर कोई कार्रवाई न होने के कारण बिल्डर जमकर मनमानी कर रहे हैं। ताजा मामला सामने आ रहा है निराला एस्टेट सोसायटी (Nirala Estate Society) से।
ये भी पढ़ेंः सावधान! Noida-ग्रेटर नोएडा में धारा 163 लागू..जानिए क्या है मामला?
बीमारी फैलने का डर
आपको बता दें कि निराला एस्टेट सोसायटी (Nirala Estate Society) सैकडों निवासी अपने परिवार के साथ रहते हैं। सोसाइटी के निवासियों ने आरोप लगाया कि सोसायटी के बेसमेंट पार्किंग में खुले में सीवर का गंदा पानी डाला जा रहा है। इसे लेकर कई बार जिम्मेदारों से शिकायत की गई है, उन्हें ऐसा करने से मना भी किया गया है। लेकिन जिम्मेदारों पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है। निवासियों के अनुसार इस तरह गंदा पानी छोड़ने से सोसायटी में बीमारी फैलने का डर है।
ये भी पढ़ेंः पुरानी गाड़ियों की Scrap पॉलिसी बदली..जानिए कितना मिलेगा फ़ायदा?
वीडियो हुआ वायरल
आपको बता दें कि सुबह सोसायटी के खुले में सीवर का गंदा पानी छोड़े जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब बायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से टैग कर बिल्डर पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।