Greater Noida: इस पॉश सोसायटी में फ्लैट खरीदने से पहले हो जाइए सावधान, खूब हो रही है ठगी
Greater Noida: नोएडा-ग्रेटर नोएडा की पॉश सोसाइटियों में अगर आप भी फ्लैट खरीदने का सोच रहे हैं तो जरा सावधान हो जाइए। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में फ्लैट (Flat) दिलाने के नाम पर बड़ी ठगी हो रही है। ताजा मामला सामने आया है ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 कोतवाली इलाके (Beta 2 Kotwali Area) से। जहां जेपी ग्रीन्स सोसाइटी (Jaypee Greens Society) में फ्लैट बेचने के नाम पर एक करोड़ 10 लाख रुपए की ठगी हो गई है। तीन लोगों ने फ्लैट के नाम पर एक करोड़ 10 लाख रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित ने बीटा कोतवाली में तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: Gaur City में बवाल क्यों मचा है?
ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) थाना बीटा 2 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि जेपी ग्रीन्स्स सोसायटी (Jaypee Greens Society) में फ्लैट बेचने के नाम पर 3 लोगों ने उनसे एक करोड़ 10 लाख की ठगी कर ली है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में लग गई है। पुलिस का कहना है कि बहुत ही जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने ये कहा
थाना बीटा 2 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार के अनुसार बीती रात को निशांत पांडे पुत्र राम शंकर पांडे निवासी मयूर विहार दिल्ली ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सुशील कुमार तुली, उनकी पत्नी नाली तुली, बेटा विनय तुली और जेपी ग्रीन्स में काम करने वाले नितिन चावला आदि ने फ्लैट बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करके उनसे एक करोड़ 10 लाख रुपए की ठगी कर ली। थाना प्रभारी ने कहा कि पीड़ित के मुताबिक वह पहले जेपी ग्रीन्स सोसाइटी में रहते थे। उन्होंने नितिन चावल से कहा कि वह जेपी ग्रीन्स्स में सेल्स मैनेजर के रूप में काम करता है। उससे कहा कि कोई जेपी ग्रीन्स में फ्लैट खरीदवा दो।
पीड़ित के अनुसार आरोपी ने उनसे कहा कि जेपी ग्रीन्स में रहने वाले सुशील कुमार तुली का फ्लैट बिक रहा है। जिसके बाद दोनों पक्षों में बातचीत हुई और 6 करोड़ में फ्लैट खरीदने का सौदा तय हुआ। थाना प्रभारी के अनुसार पीड़ित के मुताबिक उन्होंने एडवांस में एक करोड़ 10 लाख रुपए दे दिया, बाकी की रकम रजिस्ट्री के समय चुकता करनी थी। पीड़ित ने कहा कि आरोपियों ने एडवांस लेने के बाद उनका फोन उठाना बंद कर दिया तथा पीड़ित के अनुसार उक्त फ्लैट को आरोपियों ने किसी और को बेच दिया।
ये भी पढ़ेंः Aadhar Card: बच्चों के आधार कार्ड के लिए UIDAI ने दी ख़ास सुविधा
प्रॉपर्टी खरीदने से पहले हो जाइए सावधान
आपको बता दें कि अगर आप दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में प्रॉपर्टी लेने की सोच रहे हैं, तो ऐसे नटवरलालों से वालों से सावधान हो जाइए। क्योंकि ऐसे लोग सस्ती जमीन फ्लैट दुकान के नाम पर आपको लालच देंगे और उसके बाद आपके साथ ठगी कर गायब हो जाएंगे।

