Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में हुई सेल्समैन की हत्या को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के न्यू हैबतपुर (New Haibatpur) में हुई सेल्समैन की हत्या (Salesman Murder) मामले में पुलिस जांच में सामने आया है कि दुकानें दस बजे बंद हो जाती थी, लेकिन शटर के नीच से शराब (Wine) बेची जाती थी। पूरी रात शौकीनों को शराब उपलब्ध कराई जाती थी। उनसे नाइट चार्ज लिया जाता था। पुलिस की जांच में यह भी पता चला है कि ठेका मालिक और सेल्समैन को लाइसेंस की शर्तों का उल्लघंन करते हुए पा गए है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा वालों के लिए गुड न्यूज़..ज़ेवर एयरपोर्ट से जुड़ेगा ये एक्सप्रेसवे
पुलिस जांच में जानकारी सामने आई है कि यहां शराब बेचने के साथ ही सेल्समैन आस—पास के दुकानदारों और अन्य से भी शराब बेचते और /बिकवाते है। जोकि लाइसेन्स की शर्तों का सीधे सीधे उल्लघन है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि शराब की दुकान के लाइसेंसधारक के विरुद्ध शर्तों का उल्लघन करने के कारण शराब बिक्री करने का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है।
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) के न्यू हैबतपुर गांव में बीते शनिवार देर रात को दो बजे अंग्रेजी शराब के ठेके के सेल्समैन की गोली मारकर हत्या हो गई थी। बाइक सवार तीन युवक ने इस घटना को अंजाम दिया था। तीनों बगल में एक अहाते का दरवाजा खटखटाया था। दरवाजा अमरोहा निवासी हरिओम ने खोला था। सेल्समैन ने तीनों को शराब देने से मना कर दिया। शराब देने से मना करने पर सेल्समैन और तीनों युवकों के बीच कहासुनी होने लगी। पहले तीनों आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर दी। उसी दौरान एक बदमाश ने उसे गोली मार दी। गोली लगते ही हरिओम लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। जिसके बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी। हालांकि, पुलिस के हाथ अभी भी कोई हत्यारोपी नहीं लगा है।
सुनीति, डीसीपी, सेंट्रल नोएडा ने कहा कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।
जानिए पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के अमरोहा के गांव बहरामपुर के हरिओम नागर (45) ग्रेनो वेस्ट के न्यू हैबतपुर स्थित वाइन शॉप पर सेल्समैन के रूप में काम करते थे। इस शॉप के दो गेट हैं। एक सामने और दूसरा पीछे है। वाइन शॉप के अंदर ही सेल्समैन रहते भी थे। शनिवार रात 1:30 बजे बाइक पर सवार होकर तीन लोग पीछे वाले गेट पर पहुंचे। एक ने वाइन शॉप का गेट खटखटाया। लगभग पांच मिनट तक गेट खटखटाने के बाद आरोपियों ने एक हवाई फायर किया।
ये भी पढे़ंः दिल्ली से देहरादून..जानिए नया एक्सप्रेसवे किन रास्तों से होकर गुजरेगा?
कंधे पर मारी थी गोली
वाइन शॉप पर मौजूद अन्य सेल्समैन ने कहा कि गोली की आवाज सुनकर हरिओम उठ गए। उन्होंने अंदर से आवाज लगाई कि कौन है। आरोपी बोले, शराब चाहिए। हरिओम ने गेट खोलकर कहा कि रात ज्यादा हो गई है, अब दुकान बंद हो गई है शराब नहीं मिलेगी। यह सुनकर आरोपी गालीगलौज करने लगे और जान से मारने की धमकी। इसी बीच एक बदमाश ने गोली चला दी जो हरिओम के कंधे पर लगी। गोली मारने के बाद आरोपी तुरंत भाग निकले।