Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के निवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के निवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। बता दें कि अब आंधी, तूफान, तेज बारिश जैसी प्राकृतिक आपदाओं या किसी अन्य आपातकालीन (Emergency) स्थिति में लोगों को तुरंत सतर्क किया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार की सेफ सिटी परियोजना (Safe City Project) और आधुनिक यातायात प्रबंधन योजना के तहत ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में प्रमुख चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर एलईडी स्क्रीन (Led Screen) और पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाए जाएंगे। पढ़िए पूरी खबर…

आपको बता दें कि इन तकनीकी साधनों के माध्यम से कंट्रोल रूम (Control Room) से सीधा अलर्ट जारी किया जाएगा। मौसम के पूर्वानुमान या किसी भी तरह की आपात जानकारी जैसे तूफान, भारी बारिश, या ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) की सूचना एलईडी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी और सार्वजनिक घोषणा प्रणाली के जरिए प्रसारित की जाएगी, ताकि लोग समय रहते सावधान हो सकें और आवश्यक कदम उठा सकें।
ये भी पढ़ेंः Noida News: नोएडा में 5 पुलिस अफसरों के तबादले, ये रही डिटेल
2700 से अधिक हाईटेक कैमरे भी लगेंगे
इस परियोजना के अंतर्गत ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) क्षेत्र में सुरक्षा और ट्रैफिक नियंत्रण को बेहतर बनाने के लिए 2700 से अधिक अत्याधुनिक कैमरे भी लगाए जाएंगे। पूरी योजना पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा 227.60 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इन कैमरों को एक केंद्रीकृत अत्याधुनिक कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा, जो प्राधिकरण कार्यालय में स्थापित होगा।
मोबाइल वैन से मौके पर लाइव निगरानी
प्राधिकरण (Authority) के मुताबिक, इस परियोजना के अंतर्गत एक विशेष हाईटेक मोबाइल वैन भी तैयार की जाएगी। किसी भी बड़ी घटना के दौरान यह वैन तुरंत मौके पर पहुंचेगी और घटनास्थल की लाइव फोटो और वीडियो कंट्रोल रूम को भेजेगी, जिससे त्वरित कार्रवाई संभव हो सकेगी।
ये भी पढ़ेंः Noida: सावधान! नोएडा के इस इलाके में घर बनाया तो होंगे परेशान
जल्द शुरू होगा काम
फिलहाल परियोजना (Project) को धरातल पर उतारने के लिए निविदा प्रक्रिया जारी है। कंपनी का चयन होते ही अगले कुछ महीनों में इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, एलईडी स्क्रीन (Led Screen) से न केवल आपदा की जानकारी मिलेगी, बल्कि ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं की सूचना भी समय पर दी जाएगी, जिससे लोग वैकल्पिक मार्ग अपनाकर परेशानी से बच सकेंगे।

