Greater Noida

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वालों के लिए बड़ी और अच्छी खबर आ गई

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida के लोगों के लिए अच्छी खबर, पढ़िए पूरी खबर

Greater Noida: अगर आप भी ग्रेटर नोएडा में रहते हैं तो यह खबर आपको जरूर खुश कर देगी। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा में कई स्थानों पर रात के समय अंधेरा बना रहता है। अंधेरे की वजह से अपराधियों के हौसले काफी ज्यादा बुलंद होते हैं और अंधेरा होने के कारण सड़क दुर्घटनाएं (Road Accidents) भी ज्यादा होती हैं। ग्रेनो प्राधिकरण (Greno Authority) ने इससे बचने के लिए ग्रेटर नोएडा ईस्ट (Greater Noida East) और वेस्ट में 127 ब्लैक स्पॉट चिह्नित कर लिया हैं। यहां अंधेरे के कारण से सड़क दुर्घटनाएं, हादसे और अपराध की आशंका ज्यादा रहती है। राहगीरों की सुरक्षा को देखते हुए यह स्थान काफी जोखिम भरे हैं। अब इस अंधेरे को खत्म करने के लिए प्राधिकरण ने 40 करोड़ रुपये की कार्ययोजना बना ली है। इसके साथ ही कई सड़कों और सोसाइटी-सेक्टर (Society-Sector) के बाहर कम रोशनी वाली जगहों को भी चिह्नित किया जा रहा है। इसके लिए एजेंसी चयन कर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था कराई जाएगी, जिससे दुर्घटनाओं को कम किया जा सके।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: बूंद-बूंद पानी के लिए तरसे इस सोसायटी के लोग

Pic Social Media

कई जगह रहता है अंधेरा

ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) और ग्रेटर नोएडा ईस्ट की प्रमुख सड़कों से लेकर सेक्टर की रोड पर कई जगह रोशनी नहीं रहती है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से कराए गए सर्वे में सूरजपुर कासना मार्ग पर अमृत चौक से होंडा चौक, गौड़ चौक से बिखरख, चुहड़पुर, यमुना एक्सप्रेसवे के पास जतन भाटी चौक, ऐस सिटी गोलचक्कर के चारों तरफ सहित 127 ऐसी जगहों को सेलेक्ट किया गया है। यहां किसी तरह की रोशनी नहीं होती है। इसके साथ ही एवीजे हाइट्स, तिलफता सहित कई जगहों पर लाइट लगाई गई हैं लेकिन यहां रोशनी पर्याप्त न होने से अवांछनीय तत्वों की सक्रियता ज्यादा रहती है। प्राधिकरण की तरफ से तैयार रिपोर्ट के मुताबिक, 60 मीटर, 80 मीटर और सेक्टर के पेरिफेरल 24 मीटर सड़क के दोनों किनारों पर खंभे लगाकर लाइट की व्यवस्था की जाएगी। आपको बता दें कि अभी कई सड़कों पर सेंट्रल वर्ज में खंभे के जरिये प्रकाश की व्यवस्था की गई है, मगर इससे सड़क के दोनों किनारों तक जरूरत के मुताबिक, रोशनी नहीं पहुंच रही है।

ये भी पढ़ेंः Delhi Metro: लड़की ने बनाई रील..वीडियो हुआ वायरल

Why are Greater Noida Authority officials in fear?
Pic Social Media

50 हजार से ज्यादा लाइटें बदली जाएंगी

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा में स्ट्रीट लाइट के स्थान पर एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही हैं। अब तक 80 हजार से ज्यादा एलईडी स्ट्रीट लाइटें (LED Street Lights) लगाने का दावा किया जा रहा है। लेकिन इसके बाद भी ज्यादा क्षेत्र अब भी अंधेरे में हैं, जिससे वहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इन स्थानों पर दुर्घटनाओं का खतरा भी ज्यादा बना रहता है। बीते दिनों एसीईओ के निरीक्षण के दौरान औद्योगिक सेक्टर इकोटेक-3 में आधे से ज्यादा स्ट्रीट लाइटें (LED Street) बंद मिली थीं। सर्वे में सामने आया था कि स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत नहीं होने के कारण से ज्यादातर जगहों पर अंधेरा है। इसके साथ ही कम वॉट के एलईडी बल्व से रोशनी पर्याप्त नहीं हो रही है। ऐसे में पूरे शहर में चरणबद्ध तरीके से 50 हजार से ज्यादा लाइट भी बदलने की योजना है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

मॉडल सड़क का होगा निर्माण

इसके साथ ही यहां की एक सड़क मॉडल सड़क भी बनाई जाएगी। परी चौक से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बीच लगभग 4 किलोमीटर लंबी सड़क पर लाइटिंग की व्यवस्था होगी। इसके साथ ही इस रास्ते पर फसाड और अत्याधुनिक लाइट्स का प्रयोग कर इस सड़क को आकर्षक बनाने की तैयारी है। इस रूट के सभी चौराहों को भी खास तरीके से लाइटिंग कर सजाया जाएगा। प्रेरणा सिंह, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बताया कि ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था के लिए कार्ययोजना बना ली गई है। इसमें ब्लैक स्पाट (घुप अंधेरा) के साथ ही कम रोशनी वाली जगहों को चिह्नित किया गया है। करीब 40 करोड़ रुपये खर्च कर इसे ठीक किया जाएगा।