सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील ग्रीन्स 1 सोसाइटी (Society) में लिफ्ट पर पाबंदी का एलान किया है। वहीं एओए ने मेंटिनेंस चार्ज नहीं देने वाले वाले फ्लैट (Flat) मालिकों को सामान की होम डिलीवरी (Home Delivery) पर रोक लगाने की चेतावनी दी है। उनको सोसाइटी के गेट से ही डिलीवरी लेनी होगी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः Noida के इन सेक्टरों के लिए गुड न्यूज़..पढ़िए क्या है ख़बर?
ये भी पढ़ेः Supertech इकोविलेज-1 के निवासियों के लिए गुड न्यूज़
करीब 12 लोगों ने मेंटेनेंस चार्ज जमा कर दिया
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील ग्रीन्स (Panchsheel Greens) 1 सोसाइटी में उनको सोसाइटी के गेट से ही डिलीवरी (Delivery) लेनी होगी। और अन्य सुविधाओं को भी बंद करने की चेतावनी दी गई है। इससे पहले इन सभी परिवारों के लिफ्ट इस्तेमाल करने पर भी रोक लगा दी गई थी। सोसाइटी की अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (Apartment Owners Association) के अध्यक्ष राजेंद्र कोटनाला ने बताया कि 94 लोगों में से करीब 12 से अधिक लोगों ने शुल्क का भुगतान कर दिया है। इनका 3 से छह माह तक का मेंटेनेंस चार्ज अटका था। उनका नाम बकायेदारों की सूची से हटा दिया गया है।
इस सोसाइटी में करीब 2 हजार परिवार रहते हैं
पंचशील ग्रीन्स 1 सोसाइटी में करीब दो हजार परिवार रहते हैं। जिनमें से करीब 94 लोगों ने मेंटेनेंस (Maintenance) फीस जमा नहीं की है। इनमें से कई लोग ऐसे हैं। जिन्होंने करीब 2 साल से भुगतान नहीं किया है। कुछ लोग यहां नहीं रहते हैं। उन्होंने किरायेदार रख दिए हैं। एओए का कहना है कि कुछ यह राशि देना ही नहीं चाहते हैं। इससे सोसाइटी की सुविधाओं को दुरुस्त रखने में भी दिक्कत आती है। इन पर करीब 34 लाख रुपये का मेंटेनेंस चार्ज बकाया है। एओए के सदस्यों ने बताया कि इन लोगों को बार-बार नोटिस भी दिया गया। लेकिन किसी भी व्यक्ति ने शुल्क जमा नहीं किया।
लिफ्ट इस्तेमाल करने पर रोक लगाई थी
आपको बता दें कि एओए ने हाल में सख्त रवैया अपनाया और बकायेदारों के लिफ्ट के इस्तेमाल करने पर रोक लगाने की चेतावनी दी। पंचशील ग्रीन्स (Panchsheel Greens) 1 सोसाइटी की एओए के पदाधिकारियों का कहना है कि अगर बकायेदारों ने मेंटेनेंस चार्ज का भुगतान नहीं किया तो लोगों के यहां पर होम डिलीवरी भी बंद कर दी जाएगी। सभी लोगों को सोसाइटी के गेट पर आकर सामान की डिलीवरी लेनी होगी। घर तक सामान नहीं पहुंचाया जाएगा।