Commercial Plot

Greater Noida अथॉरिटी का प्लॉट स्कीम.. प्लॉट की कीमत, साइज और आवेदन प्रॉसेस जान लीजिए

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida: अगर आप भी राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में प्लॉट खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपको खुश कर देने वाली है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी GNIDA ने ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग सेक्टरों में 12 कॉमर्शियल प्लॉट (Commercial Plot) की योजना लॉन्च कर दी है। अथॉरिटी के अधिकारियों के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के विभिन्न इलाकों में इन प्लॉटों पर कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स, मॉल और दूसरे कॉमर्शियल स्टोर (Commercial Store) बनाए जाएंगे। इन 12 कॉमर्शियल प्लॉट की रिजर्व प्राइस करीब 1014 करोड़ रुपये है। अगर आप इन कॉमर्शियल प्लॉट (Commercial Plot) में निवेश करना चाह रहे हैं तो आपको 16 जुलाई तक E-Auction के लिए रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा।
ये भी पढ़ेंः नोएडा के जिला अस्पताल में अब फ्री में हो सकेगा फटाफट इलाज

Pic Social Media

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी (Greater Noida Authority) की एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग (ACEO Annapurna Garg) ने बताया कि निवेशकों की मांग और ग्रेटर नोएडा के लोगों की आवश्यकताओं को देखते हुए कॉमर्शियल प्लॉट की यह योजना लाई गई है। उन्होंने आगे कहा कि ई-ऑक्शन पूरी होने और अलॉटमेंट प्रोसेस पूरा हो जाने के बाद प्लॉट पर कब्जा दिया जाएगा।

जानिए योजना के बारे में

कहां मिलेगा प्लॉट

आपको बता दें कि सभी 12 प्लॉट ग्रेटर नोएडा के चार अलग-अलग हिस्सों में हैं। इनमें से तीन कॉमर्शियल प्लॉट सेक्टर 10 में हैं, तो वहीं 5 प्लॉट सेक्टर 12, 3 प्लॉट सेक्टर डेल्टा-1 और भूमि का एक टुकड़ा सेक्टर 1 में है। अधिकारियों के मुताबिक इन प्लॉट की यमुना एक्सप्रेसवे से अच्छी कनेक्टिविटी है। बता दें कि यमुना एक्सप्रेसवे ग्रेटर नोएडा को आगरा और मधुरा जैसे शहरों से कनेक्ट करता है। इसके साथ ही ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे तक भी कनेक्टिविटी मुहैया कराता है। जिन सेक्टरों में यह कॉमर्शियल प्लॉट हैं, वह जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और यीडा (YEIDA) सेक्टर 21 में बन रही अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी से भी कनेक्ट रहेंगे।

ये भी पढ़ेंः 8 जुलाई को नोएडा में लग सकता है महाजाम..वजह भी जान लीजिए

कितने बड़े हैं प्लॉट

कॉमर्शियल प्लॉट (Commercial Plot) के लिए स्कीम आई है तो यह बड़े साइज के प्लॉट ही होंगे। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने जिन कॉमर्शियल प्लॉट के लिए यह स्कीम निकाली है, वह 3600 से 10 हजार स्क्वायर मीटर के हैं। इन्हें खरीदने के लिए ई-ऑक्शन में भाग लेना होगा और उसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 26 जून से शुरू हो चुकी है, जो 16 मई तक चलेगी।

जानिए कितने के हैं प्लॉट

जिन 12 कॉमर्शिलय प्लॉट का ऑक्शन होने जा रहा है, उनके लिए कीमत 90 हजार, 821 रुपये प्रति स्क्वायर मीटर तय की गई है। इन 12 प्लॉट का कुल आरक्षित मूल्य 1014 करोड़ रुपये है।

जानिए कैसे होगा अलॉटमेंट

प्लॉट का आवंटन ई-ऑक्शन के माध्यम से होना है, जिसके लिए तारीख की घोषणा जल्द ही होगी। स्कीम डॉक्यूमेंट के मुताबिक आवेदकों को प्लॉट के आरक्षित मूल्य का 10 फीसद रजिस्ट्रेशन मनी या अर्नेस्ट फीस के तौर पर जमा करना होगा। प्लॉट का आवंटन होने पर दो तरह के पेमेंट प्लान होंगे। इसके अनुसार आवंटन पत्र जारी होने के 90 दिन के अन्दर प्लॉट का पूरा दाम देना होगा, जिसमें पूरी राशि पर दो फीसद की छूट मिल जाएगी। या आवेदक 60 दिन के भीतर 40 फीसद राशि चुकाकर बाकी की राशि का भुगतान तीन साल में 6 इंस्टालमेंट में (6 महीने में एक) कर सकते हैं।