उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सफ़ाईकर्मियों के हड़ताल को लेकर बड़ा फैसला लिया है। पिछले एक महीने से सफाई कर्मी हड़ताल पर हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) सफाई कर्मियों की कई मांगों को मान लिया और बाकी मांगों के लिए समिति बना दी है। इसके बावजूद सफाई कर्मी हड़ताल खत्म नहीं कर रहे हैं। अब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इस पर सख्ती करने का फैसला लिया है।
ये भी पढ़ेंः एक्शन में ग्रेनो प्राधिकरण की AECO..कई फर्मों पर 5-5 लाख का जुर्माना
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: बिसरख के अंतर्गत एक और पुलिस चौकी खुली
नए लोगों को दी जाएगी नौकरी
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सफाई कर्मियों पर सख्ती करने का फैसला किया है। प्राधिकरण ने संबंधित फार्मों से हड़ताल पर गए सफाई कर्मियों की जगह नए स्टाफ की नियुक्ति के निर्देश दिए हैं। साथ ही प्राधिकरण ने कहा कि जो सफाई कर्मी जिस अवधि में काम नहीं करेंगे उस अवधि के वेतन का भुगतान नहीं किया जाएगा।
प्राधिकरण ने हड़ताल को बताया अवैध
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अनुसार सफाई कर्मियों की वेतन और बोनस में वृद्धि समेत अन्य मांगों पर विचार करने के लिए प्राधिकरण ने एक कमेटी गठित कर दी गई है। कमेटी के रिपोर्ट पर निर्णय लिया जाएगा। इसके बावजूद सफाईकर्मी हड़ताल खत्म करने को तैयार नहीं है। कई आला अधिकारियों के बातचीत के बावजूद वो अड़े हुए हैं अब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सख्त रुख अपनाने का मन बना लिया है।