अगर आप भी ग्रेटर नोएडा में शॉप, ऑफिस और क्योस्क खरीदना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शॉप, ऑफिस और क्योस्क की योजना लांच कर दी है। 13 जनवरी से ब्रोशर ऑनलाइन डाउनलोड करने के साथ ही पंजीकरण कराने की सुविधा शुरू हो गई है। इस योजना में 35 शॉप और ऑफिस शामिल हैं।
ये शॉप व ऑफिस सेक्टर गामा वन–कादंबा एस्टेट, ईकोटेक टू की बीएम मार्केट, टाउ (स्वर्णनगरी), डेल्टा वन व टू, कासना बस डिपो अल्फा टू व बीटा टू और बीटा टू शॉपिंग सेंटर में स्थित हैं। शॉप व ऑफिस 11.85 मीटर से लेकर 713.67 वर्ग मीटर एरिया तक के है। इसी तरह 17 क्योस्क सेक्टर ईकोटेक टू (कुलेसरा) , ईकोटेक थ्री (यूके वन), पाई वन व टू (चौरसिया एस्टेट), फाई-चाई(कासिया एस्टेट), सिग्मा टू सी ब्लॉक, सिग्मा टू डी ब्लॉक, सेक्टर 37 ब्लॉक ए व ओमीक्रॉन थ्री ब्लॉक ए में स्थित है।
ये क्योस्क 7.02 वर्ग मीटर से लेकर 9.38 वर्ग मीटर एरिया तक के हैं। ये सभी निर्मित हैं। आवंटन से 30 दिन के भीतर पजेशन मिल जाएगा। प्राधिकरण की एसीईओ अदिति सिंह ने बताया कि शॉप, ऑफिस व क्योस्क योजना का ब्योरा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट (www.greaternoidaauthority.com) पर देखा जा सकता है। इच्छुक आवेदक एसबीआई पोर्टल( http//etender.sbi )पर आवेदन कर सकते हैं।
पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 3 फरवरी है। पंजीकरण, ईएमडी व प्रोसेसिंग फीस जमा करने की अंतिम तिथि 6 फरवरी है। 10 फरवरी तक फाइनल डॉक्यूमेंट जमा किए जा सकते हैं। सभी का आवंटन ऑक्शन के जरिए होगा। ऑक्शन की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।