Greater Noida की सोसाइटी में 22वीं मंजिल से गिरी ग्रिल गिरने से मां के बाद मासूम बेटे की भी चली गई जान
Greater Noida: बुधवार की शाम आंधी तूफान ने दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में जमकर तबाही मचाई। इस आंधी तूफान ने दिल्ली-नोएडा के कुछ परिवारों की खुशियां हमेसा के लिए छीन ली। भयंकर आंधी-तूफान में कई लोगों की जान चली गई। ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के सूरजपुर स्थित मिग्सन अल्टीमो सोसाइटी (Migsun Ultimo Society) में रहने वाला एक परिवार भी इसमें शामिल है। मिग्सन अल्टीमों सोसाइटी (Migsun Ultimo Society) में आईटी इंजीनियर (IT Engineer) जितेंद्र अपने परिवार के साथ रहते थे। उनकी 50 साल की सास अनीता बेटी के घर रहने आई थीं। वह देर शाम अपने 2 साल के नाती के साथ सोसाइटी में टहल रही थीं। तभी भयंकर आंधी-तूफान आ गया। जैसे ही वह अपने टावर जाने लगीं, तभी 22वीं मंजिल से ग्रिल सीधा उनके ऊपर गिर गई।

ये भी पढ़ेंः Jaypee के फ्लैट ख़रीदारों के लिए मायूस करने वाली खबर
मौके पर ही महिला की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में महिला का धड़ सिर से अलग हो गया। 2 साल का मासूम नाती भी गंभीर घायल हो गया. उसे फौरन अस्पताल (Hospital) ले जाया गया, जहां उसकी भी मौत हो गई। इस हादसे के बाद से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। इस घटना ने सोसाइटी के लोगों को भी हिला कर रख दिया है।
मंजर देख चीख पड़े लोग
निवासियों के अनुसार जिस समय ये हादसा हुआ, उस समय कई लोग सोसाइटी कैंपस में मौजूद थे। तेज आंधी देखकर लोग अपने-अपने टावर-फ्लैट में जाने लगे। उनके सामने ही महिला और 2 साल के मासूम के ऊपर 22वीं मंजिल से ग्रिल गिरी और महिला का सिर धड़ से अलग हो गया। यह देख लोगों की चीख निकल पड़ी।
ये भी पढ़ेंः Traffic Challan: दिल्ली पुलिस से बचके! धड़ाधड़ काट रही है चालान
बिल्डर-मेंटेनेंस टीम के खिलाफ है नाराजगी
आपको बता दें कि महिला और उसके नाती की मौत के बाद सोसाइटी में मातम का माहौल है। सोसाइटी निवासियों ने बिल्डर और मेंटेनेंस टीम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोसाइटी के निवासियों ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। निवासियों का कहना है कि इस सोसाइटी में इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं और सोसाइटी काफी जर्जर हालत में है। लेकिन कभी भी कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया। फिलहाल पुलिस सोसाइटी के लोगों को समझा रही है।

