उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा से दिल दहला देने वाली ख़बर सामने आ रही है जहां दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो सुरक्षाकर्मियों (Security Guards) की मौत हो गई है। हैरानी की बात तो यह है कि दोनों को टक्कर मारने वाले वाहनों ने 100 मीटर तक घसीटता रहा। पहला हादसा ईकोटेक तीन (Ecotec Three) को तो वहीं दूसरी हादसा बीटा दो कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हुआ। पुलिस ने दोनों मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित चालकों की तलाश में लग गई है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः सफ़ाईकर्मियों के हड़ताल पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का बड़ा फ़ैसला
ये भी पढे़ंः Delhi-NCR से चोरी हो रही गाड़ियां यहां बेची जा रही है
घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई
बीटा दो कोतवाली क्षेत्र में हुई घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। शहर के डेल्टा एक सेक्टर के पास निर्माणाधीन साइट पर बुलंदशहर के जहांगीराबाद के रहने वाले मुकेश लोधी बतौर सुरक्षाकर्मी नौकरी करते थे। मुकेश के भाई अजय ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया है कि शाम सात बजे के करीब मुकेश ड्यूटी से वापस पैदल लौट रहे थे। वह भल्ला की मड़ैया में किराए के कमरे में रहते थे। मुकेश जब एच्छर टी प्वाइंट के समीप पहुंचे तभी स्कार्पियो ने मुकेश को टक्कर मार दी।
कार चालक ने सुरक्षाकर्मी को घसीटा
आरोप है कि टक्कर मारने के बाद कार चालक लगभग 100 मीटर तक सुरक्षाकर्मी को घसीट ले गया। घायल अवस्था में मुकेश को अस्पताल ले जाया गया। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। डाक्टरों के मुताबिक जब तक मुकेश अस्पताल पहुंचे तब तक अधिक खून बह चुका था।
दूसरा हादसा यहां हुआ
वहीं, दूसरा हादसा ईकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र में हुआ। कुलेसरा स्थित संजय विहार में रहने वाले सुरक्षाकर्मी रमेश चंद्र मिश्रा के पास सिक्योरिटी एजेंसी से फोन आया। रमेश ने दीवाली की बात कहते हुए ड्यूटी पर जाने से मना किया। उस पर ड्यूटी जाने का दबाव बनाया गया। इसी के चलते वह रात के समय वह ड्यूटी पर गए। जब रमेश औद्योगिक क्षेत्र में पहुंचे तो अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी। रमेश भी करीब 80 से 100 मीटर तक वाहन से घसीटे गए। जिससे रमेश घायल हो गया। अस्पताल में रमेश की भी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि आरोपित चालक की तलाश की जा रही है।