Greater Noida News: बड़ी ख़बर ग्रेटर नोएडा में मौजूद शाहबेरी से है। जहां मिली जानकारी के मुताबिक प्रशासन ने 148 दुकानों को ध्वस्त करने की तैयारी तेज कर दी है। जिला प्रशासन ने इसके लिए 28 अगस्त की तिथि निर्धारित की है।
ये भी पढ़ें: DDA Flat: अमीरों के लिए महंगे Flat की स्कीम लेकर आ रहा DDA..कीमत सुनकर उड़ेंगे होश!
प्रशासन के मुताबिक ये सभी दुकानें अवैध तरीके से बनाई गई थी। प्रशासन ने नोएडा पुलिस कमिश्नरेट से पुलिसकर्मियों की मांग भी की है। वहीं, कब्जाधारकों को सात दिनों के भीतर अवैध निर्माण हटाने के लिए नोटिस भी जारी कर दिया है। दादरी एसडीएम अनुज नेहरा के मुताबिक शाहबेरी गांव के शत्रु संपत्ति घोषित गाटा संख्या 13, 30, 68, 69, 124, 125, 186, 187 व 205 में से गाटा संख्या 13, 30, 125 व 187 में बनी अवैध दुकानों का संपूर्ण ध्वस्तीकरण 28 अगस्त को किया जाएगा। यहां बनी 148 दुकानों में से 96 दुकानों को जिला प्रशासन ने मार्च 2024 को सील कर दिया था। अब इन सभी दुकानों को ध्वस्त करने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
लोगों ने शत्रु संपत्ति पर दुकानें और नर्सरी बनाई हुई हैं। एसडीएम का कहना कि शाहबेरी में दुकानें सील कर दी गई थीं। अब इन्हें तोड़ा जाएगा। मौके पर हालात न बिगड़े, इसके लिए पुलिसकर्मियों की मांग की गई है।