supertech ecovillage1 flat buyers

सुपरटेक इकोविलेज के 4000 फ्लैट खरीदारों के लिए बड़ी खुशखबरी!

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मौजूद सुपरटेक इकोविलेज जिसमें इकोविलेज-1-2-3 शामिल है, के 4000 फ्लैट खरीदारों के लिए गुड न्यूज है.प्रोजेक्ट में फंसे फ्लैट खरीदारों की रजिस्ट्री का रास्ता निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं. सुपरटेक के चेयरमैन और आईआरपी हितेश गोयल ने अथॉरिटी के सामने एक प्लान दिया. इस तहत एस्क्रो के जरिए भुगतान किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Greater Noida West: चिराग तले अंधेरा! देखिए तस्वीरें

फ्लैट खरीदारों के लिए गुड न्यूज

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों से सुपरटेक बिल्डर की अहम बैठक होने के बाद 4000 से ज्यादा फ्लैट खरीदारों को राहत मिलने की उम्मीद है. इस पहल से ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सुपरटेक के फ्लैट्स की रजिस्ट्री संभव होने के असर बढ गए हैं.

मंगलवार को सुपरटेक के चेयरमैन और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के ACEO Saumya Srivastava से इस संबंध में मुलाकात की. इस मीटिंग में आईआरपी हितेश गोयल और कंपनी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रदीप गोयल और होमबॉयर्स के प्रतिनिधि भी शामिल हुए. मीटिंग में सुपरटेक की ओर से बताया गया कि ग्रेटर नोएडा में उनके प्रोजेक्ट में 2100 फ्लैट्स के ओसी (Occupation Certificate) हैं.

बिल्डर का क्या है प्लान-

फ्लैट खरीदारों के घरों की रजिस्ट्री के लिए अथॉरिटी को बिल्डर ने एक प्लान दिया है, जिसमें Greater Noida Authority के भूमि बकाया को एक एस्क्रो तंत्र (Escrow Mechanism) के तहत भुगतान किया जाएगा. सुपरटेक के चेयरमैन आरके अरोड़ा ने बताया कि अगर GNIDA इस प्रस्ताव को मान लेती है तो जल्दी ही होमबॉयर्स के घर की रजिस्ट्री संभव हो जाएगी. प्रस्ताव को प्रोजेक्ट वाइज किया जाएगा, जिसमें इको विलेज 1,2,3 और CZAR प्रोजेक्ट शामिल हैं.