Greater Noida News: नोएडा ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि मोटोजीपी 2025 से 2029 तक बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (Buddh International Circuit) में इवेंट का आयोजन होगा। इस विषय में स्पेन के डोर्ना स्पोर्ट्स और भारतीय भागीदार फेयरस्ट्रीट स्पोर्ट्स के साथ सहयोग की घोषणा भी कर दी है। पहले भी यह इवेंट साल 2024 में होना था, लेकिन मौसम की स्थिति के कारण इसे कैंसिल कर दिया गया था और अब इसे मार्च 2025 के लिए तय किया गया है। मोटोजीपी के आयोजन के लिए प्रदेश सरकार अब इवेंट प्रमोटर बन गई है। इस रेस आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मंजूरी दे दी है।
ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद में GDA के 100 करोड़ के फ्लैट बेकार, क्या करे फ्लैट ख़रीदार?
2023 में मार्को बैसेशी ने जीती थी रेस
देश में इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप के आयोजन से मोटरसाइकिल रेसिंग (Motorbike Racing) के शौकीनों का जुनून और भी बढ़ता है और इससे इस खेल की लोकप्रियता भी बढ़ेगी। उत्तर प्रदेश के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (Buddh International Circuit) में होने वाला यह कार्यक्रम 22 से 24 सितंबर 2024 तक आयोजित किया जाएगा। साल 2023 मोटोजीपी मार्को बैसेशी ने जीती थी। इस बार भी वह रेस के तगड़े दावेदारों में शामिल हैं। दूसरी तरफ, विश्व नंबर एक की दौड़ में चल रहे पिछले मोटो जीपी-दो भारत के चैंपियन पेड्रो ऑस्टा और मार्क मार्किज भी जीत के बड़े दावेदारों में शामिल होंगे।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida के इन दो सेक्टर्स में रहने वालों की चाँदी..पढ़िए बड़ी ख़बर
जानिए क्या है मोटोजीपी
आपको बता दें कि मोटोजीपी एक प्रतिष्ठित वैश्विक मोटरसाइकिल रोड रेसिंग चैंपियनशिप (Motorcycle Road Racing Championships) है, जिसे विश्व चैंपियनशिप रोड रेसिंग का शिखर कहते हैं। यह मुख्य रूप से यूरोप में शुरू हुआ जब फेडरेशन इंटरनेशनेल डी मोटोसाइक्लिज्म (FIM) ने 1949 में मोटरसाइकिल प्रतिस्पर्धा के लिए नियमों को संकलित किया। पारंपरिक रूप से, प्रीमियर क्लास रोड रेस वर्ल्ड चैंपियनशिप का 500cc क्लास था, लेकिन 2002 में विनियमन बदलकर MotoGP क्लास कर दिया गया। आधिकारिक तौर पर MotoGP भारत के नाम से जाना जाने वाला यह इवेंट पेशेवर अंतरराष्ट्रीय मोटरस्पोर्ट की रोमांचक वापसी को दर्शाता है, जो पहले 2011 से 2013 तक इंडियन ग्रैंड प्रिक्स की मेजबानी किया है।