Free Storage Space Tips: Google Drive हमारे स्मार्टफोन्स में मौजूद ऐप्स में से एक होता है। हम लोगों में से जिसके पास भी Android Phone है, उनका डिवाइस तो बिना Google Account और Drive के चल नहीं सकता है।
Gmail या Google Account पर 15 GB Storage Space मुफ्त में मिलता है। लेकिन लंबे समय से एक ही अकाउंट का इस्तेमाल करने पर 15 GB Space कम पड़ जाता है। जब से डाटा सस्ता हुआ है, तब से प्रोब्लम और भी ज्यादा हो गई है। व्हाट्सएप पर आने वाले फोटोज , वीडियो और सबकुछ गूगल ड्राइव पर सेव होते चले जाते हैं। लेकिन जिस तरह से लोगों को फोटोज और वीडियोग्राफी करने का शौख हो गया है तो 15 जीबी स्टोरेज भी कम पड़ जाता है।
15 GB के बाद यदि आपको अतिरिक्त स्पेस चाहिए तो आपको Google को एक भी रुपए का पेमेंट नहीं करना होगा। इन दिनों बहुत से लोगों को स्टोरेज फुल होने के मैसेज मिल रहे हैं। लेकिन अगर आपको पैसा नहीं देना है तो विकल्प तलाश करने होंगें। यदि विकल्पों की बात करें तो कई अन्य कंपनियां मुफ्त में।स्टोरेज देती हैं। एक कंपनी 4 हजार जीबी तक स्पेस फ्री प्रोवाइड कर रही है। कैसे पा सकते हैं, ये हम आपको बताते हैं।
GMail पर हर एक व्यक्ति को मिलता है 15 GB Storage
बहुत बार ऐसा होता है कि प्राइमरी बॉक्स के फालतू या बेकार के ईमेल को तो हम डिलीट कर देते हैं। लेकिन Social और Promotional Email वैसे ही छूट जाते हैं, क्योंकि हमारा उस सेक्शन में ज्यादा वर्क नहीं होता है। जिस कारण से ये होता है कि Gmail पर मिली हुई 15 GB Storage बहुत जल्दी भर जाती है।
वहीं, अब ये सवाल है कि अगर फ्री में मिली 1.5GB स्टोरेज भर गई तो स्टोरेज को कैसे एक्सटेंड करें। ऐसे में हम आपके लिए एक आसान से जुगाड़ बताते हैं। इस आसान से जुगाड़ से आप 4TB यानी कि 4000 GB तक एक्सटेंड कर सकते हैं।
इसके लिए आपको Playbook.Com पर सबसे पहले जाना होगा। ये एक विजुअल क्लाउड स्टोरेज प्लेटफार्म है। फिर आपको यहां पर जीमेल ( Gmail) को लॉगिन करना होगा। आप लॉगिन करेंगे तो 100 जीबी कि मुफ्त में स्टोरेज मिल जाएगा।
जानिए कि कैसे मिलेगी 4000 GB Space
दूसरी ओर अगर आपको 4 TB की जरूरत है तो आपको दूसरे ऑप्शन Artist and Designer प्लान पर जाना होगा। फिर यहां पर आपको social हैंडल को एंटर कर देना होगा। ऐसा करने के बाद तकरीबन 24 घंटे के भीतर आपको एक E- Mail मिल जाएगा। जिसमें आपको 4000 GB तक स्पेस मिल जाएगा।