दीपक त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
नोएडा-ग्रेटर नोएडा-दिल्ली वालों के लिए अच्छी ख़बर। क्योंकि गाजियाबाद में खुल गया है मिनी अप्पू घर। जहां आप गर्मी की छुट्टी में अपने बच्चों के साथ जाकर इंजॉय कर सकते हैं। यहां पर बच्चे ढेर साले झूले झूल सकते हैं। गर्मियों की छुट्टी में मिनी अप्पू घर बच्चों की मौज मस्ती के लिए काफी अच्छा ऑप्शन है। इस जगह पर कई सारे झूले हैं। इसके अलावा यहां पर बच्चे ट्रैम्पोलिन जंपिंग वाली राइड का लुत्फ भी उठा सकते हैं। इस अप्पू घर को बच्चे खूब पसंद भी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: इस फिल्म में नज़र आएंगे ‘बागेश्वर सरकार’..देखिए वीडियो
ट्रैम्पोलिनिंग जंपिंग शामिल
अप्पूघर में फिलहाल चार तरह के झूले रखे गए हैं। जिसमें हाथी, बकरी, घोड़ा और ट्रैम्पोलिंग जंपिंग शामिल है। इस अप्पू घर को खोलने की कहानी भी काफी दिलचस्प है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गाजियाबाद के अनिल कुमार वशिष्ठ रिटायर होने के बाद अकेले रहने लगे थे। जिसके बाद उन्होंने अप्पू घर को खोला था। शाम के वक्त यहां पर बच्चों की काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है। इसके अलावा यहां पर बच्चों के लिए इंट्री फीस भी काफी सस्ती रखी गई है। चार झूलों की फीस भी केवल 100 रुपये ही है। वहीं एक झूले के लिए फीस केवल 30 रुपये है।
ये भी पढ़ें: संजय मिश्रा की फिल्म ‘वध’ सुपरहिट..अब महालया बोध के साथ अगली ब्लॉकबस्टर मूवी
अभी और झूले लगाए जाएंगे
पार्क के मालिक का कहना है कि अभी यहां पर कुछ और झूले भी लगाए जाएंगे। शाम के वक्त यहां पर काफी ज्यादा शोर रहता है। अगर आप भी इस अप्पूघर में अपने बच्चों के साथ जाना चाहते हैं तो आप मोहन नगर मेट्रो से ऑटो लेकर वसुंधरा तक जा सकते हैं।
READ: Appu ghar-ghaziabad-khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News,