Jyoti Shinde, Editor
अगर आप भी नोएडा के सबसे पॉश सेक्टर 18 जिससे अट्टा मार्केट के नाम से भी जाना जाता है। दुकान खरीदना चाहते हैं तो ये ख़बर आपके लिए है।
ये भी पढ़ें: Noida-ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाना अब बेहद आसान
29 मई को वेव मेगा सिटी सेंटर(Wave Mega City Centre) बिल्डर की 38 दुकाने नीलाम की जाएंगी। जिला प्रशासन ने नीलाम की जाने वाली दुकानों की प्रस्तावित कीमत भी बताई है। सबसे छोटी दुकान 179.49 मीटर और सबसे बड़ी 1142.61 मीटर की है। दुकान की सबसे कम कीमत 45.95 लाख और सबसे अधिक 2.68 करोड़ रुपये है।
उत्तर प्रदेश भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) की रिकवरी सर्टिफिकेट (आरसी) का पैसा नहीं देने पर प्रशासन ने बिल्डर की इन संपत्ति को कुर्क किया है। बिल्डर पर यूपी रेरा की आरसी का 123.55 करोड़ रुपये बकाया है। वहीं, प्रशासन कई अन्य बिल्डरों की संपत्ति को भी नीलाम कराने की तैयारी कर रहा है।
कुर्क दुकानों को पहले ही सील किया जा चुका है। इस फर्म पर यूपी रेरा का लगभग 123 करोड़ 55 करोड़ रुपये बकाया है। रेरा ने बकायों को जमा करने के लिए बकायेदार फर्म को कई बार नोटिस दी लेकिन उसे न तो गंभीरता से लिया गया और न ही बकाया चुकाया गया। इससे रेरा ने जिलाधिकारी से आरसी जारी कर वसूली की कार्यवाही करने को कहा था।
ये भी पढ़ें: नोएडा एक्सटेंशन की इस ‘नौकरानी’ की करतूत देखिए
नीलामी में सबसे ऊंची बोली लगाने वाले बोलीदाता को 25 प्रतिशत का बैंक ड्राफ्ट तत्काल देना होगा और 15 दिन में संपत्ति की कीमत का पूरा भुगतान करना होगा। प्रशासन के अनुसार, बोली में दुकान खरीदने वाले को प्राधिकरण के नियमानुसार समस्त देय देने होंगे। उस पर यदि कोई सरकारी देय होगा, तो उसके भुगतान की जिम्मेदारी भी खरीदार की होगी।
READ: noida silver tower-mega auction of 38 shops-khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News,