Supertech की इस सोसायटी से अच्छी ख़बर

दिल्ली NCR
Spread the love
जब किसी सोसायटी में अच्छा काम होता है तो वहां के निवासियों को भी तसल्ली होती है। बड़ी ख़बर नोएडा के सेक्टर 74 स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी से आ रही है जहां सिंगल पॉइंट से मल्टीपाइंट कनेक्शंस का रास्ता साफ हो गया है। इस मामले में रेजिडेंट की मुहिम रंग लाई है और शुक्रवार यानी 12 मई से इस काम का श्री गणेश हो रहा है। केपटाउन में अब बिजली के लिए सिंगल प्वाइंट को हटाकर के मल्टीप्वाइंट कनेक्शन होने जा रहा है जो वाकई यहां रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशख़बरी है।  
सौ. सोशल मीडिया
 
रेजिडेंट्स की मुहिम का असर

सोसाइटी के ही रहने वाले विनोद कुमार गुप्ता ने इस बारे में जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की थी। इस शिकायत के जवाब में अधीक्षण अभियंता की तरफ से साफ किया गया था कि सोसाइटी में जल्दी ही मल्टीपाइंट कनेक्शन का काम पूरा कर लिया जाएगा। पहले पीवीवीएनएल (Paschimanchal Vidyut Vitran Nigam Limited) की ओर से यह कहा जाता था चुंकि मामला कोर्ट में है ऐसे में वह सिंगल प्वाइंट को मल्टीपाइंट में कन्वर्ट करने में परेशानी आ रही है। लेकिन अब रेजिडेंट्स की मुहिम रंग लाई और सोसाइटी में एक नई और बड़ी शुरुआत होने जा रही है।

सौ. सोशल मीडिया
PVVNL ने क्या कहा

अधिशासी अभियंता शिवम त्रिपाठी के मुताबिक केपटाउन सोसाइटी में 12 मई से सिंगल प्वाइंट को मल्टीपाइंट में कन्वर्ट करने का काम शुरू किया जाएगा और इस काम में करीब 20 से 25 दिन का समय लग सकता है। बता दें कि इसके पहले केपटाउन के पड़ोस की सोसाइटी ग्रैंड अजनारा में पहले ही इस पर काम जारी है। पीवीवीएनएल के इस फैसले के बाद सोसाइटी में उत्साह का माहौल है। रेजिडेंट्स बेहद खुश हैं और उन्हें लग रहा है उन्हें जल्दी ही बिल्डर की गुलामी से आजादी मिलने वाली है। बता दें कि अब तक बिल्डर और मेंटेनेंस टीम सिंगल प्वाइंट कनेक्शंस के जरिए ही लोगों के घरों तक बिजली पहुंचा रही थी लेकिन अब इसमें व्यापक बदलाव आने वाला है ।

मल्टीपॉइंट कनेक्शन लगाने से होगा फायदा

सिंगल पॉइंट कनेक्शन में बिजली कंपनी से बिल्डर को कनेक्शन मिलता है. इसमें फ्लैट मालिकों को सात रुपये प्रति यूनिट बिजली दी जाती है. मल्टीपॉइंट कनेक्शन में एक से 150 यूनिट तक 5.50 रुपये और 300 यूनिट से ज्यादा बिजली उपयोग करने पर 6.50 रुपये प्रति यूनिट की दर से चार्ज है. मल्टीपाइंट कनेक्शन के लिए फ्लैटों में प्रीपेड मीटर लगेंगे. यानी कि जितनी बिजली का इस्तेमाल किया जाएगा, उतना ही रिचार्ज हो सकेगा.

READ: – Supertech capetown, Greater Noida west news, Greater Noida Authority, Noida Extension News, khabrimedia, supertech limited