एक ऐसी ख़बर आ गई है जिसे पढ़कर आप खुश हो जाएंगे। जाम, ट्रैफिक और भीड़ से गुजरकर दिल्ली तक जानें वाले हजारों लोग अब बिना किसी दिक्कत के फर्राटा भरते हुए पहुंचेंगे।
नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर 10.30 किमी पर बना एडवंट अंडर पास जून से वाहन चालकों के लिए खोल दिया जाएगा। इसके शुरू होने से सात से ज्यादा सेक्टर और पांच गांवों की कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी। अंडर पास का 98 प्रतिशत काम पूरा किया जा चुका है। थीम पेंटिंग की जानी है और बाकी फीनिशिंग का काम अंतिम चरण में है। नोएडा के लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी के लिए ये अंडर पास बनाया जा रहा है। इसके बाक्स पुशिंग तकनीक से बनाया गया है। इसके निर्माण में 46.86 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे है। 630 मीटर लंबा ये अंडर पास 4 लेन का बनाया जा रहा है। हालांकि इसका निर्माण 31 मार्च 2023 तक पूरा होना था। लेकिन अब इसे जून में खोल दिया जाएगा। प्राधिकरण के मुताबिक अंडर पास के निर्माण होने से सेक्टर-135,136,137,141,142,167,168 के निवासियों के साथ साथ गढ़ी शहदरा, वाजिदपुर , मंगरौली, छपरौली के ग्रामीणों के आवाजाही में काफी सुविधा होगी। अंडर पास बनने से दोनों तरफ के सेक्टर आपस में जुड़ जाएंगे। उनको एक्सप्रेस वे पर जाने की जरूरत नहीं होगी।