गुड न्यूज़..UP में इस दिन होगी बारिश; मौसम विभाग ने बता दी तारीख

Trending उत्तरप्रदेश उत्तराखंड छत्तीसगढ़ दिल्ली पंजाब मध्यप्रदेश राजस्थान हरियाणा
Spread the love

UP Weather News: यूपी समेत उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है। पहाड़ों पर भी इस बार रिकॉर्डतोड़ गर्मी पड़ रही है। हीटवेव की वजह से कई लोगों की जान भी जा चुकी है। अब मौसम विभाग (Weather Department) ने राहत वाली जानकारी दी है। IMD ने कहा है कि उत्तर पश्चिम, मध्य, पूर्वी भारत में अगले दो दिनों के बाद हीटवेव (Heat Wave) से धीरे-धीरे राहत मिलने वाली है। यानी कि गर्मी बहुत ज्यादा कम तो नहीं होगी, लेकिन वर्तमान की तुलना में थोड़ी राहत जरूर मिलने की संभावना है। यूपी में इस दिन बारिश (Rain) होगी। मौसम विभाग ने तारीख बता दी। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः भीषण गर्मी में इंजॉय करने शिमला-मनाली जाने वाले पहले ये ख़बर पढ़ लीजिए

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp चैनल को फौलो करें।

इस बीच पूर्वोत्तर भारत और दक्षिण भारत के राज्यों में अगले 4 से 5 दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश होने वाली है। उल्लेखनीय है कि केरल में तय समय से पहले मानसून (Monsoon) की भी एंट्री हो चुकी है। वहीं, यूपी में भी 4 जून तक बारिश की संभावना जताई गई है।

पिछले 24 घंटे के मौसम (Weather) की बात करें तो हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड में हीटवेव से लेकर गंभीर हीटवेव की स्थिति रही। वहीं, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा, हिमाल प्रदेश, झारखंड, बिहार आदि राज्यों में भी हीटवेव देखने को मिली। मौसम विभाग ने बताया कि यूपी के कानपुर में अधिकतम तापमान 48.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।

मानसून पर मौसम विभाग (Weather Department) ने खुशखबरी देते हुए कहा है कि अगले 2 से 3 दिनों के दौरान मध्य अरब सागर के कुछ और हिस्सों, दक्षिण अरब सागर के शेष हिस्सों, लक्षद्वीप क्षेत्र और केरल, कर्नाटक और रायलसीमा के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु के कुछ और हिस्सों और बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।

ये भी पढ़ेः WHO की बड़ी चेतावनी..एक और महामारी जल्द आएगी..पढ़िए डिटेल

Pic Social Media

आंधी तूफान की भी चेतावनी

मौसम विभाग ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में अगले 7 दिनों के दौरान मध्यम बारिश होने वाली है। इसके अलावा आंधी तूफान की भी चेतावनी जारी की गई है।

वहीं, अन्य राज्यों की बात करें तो बिहार, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, विदर्भ, कोंकण, गोवा में अगले 5 दिनों के दौरान, मध्य महाराष्ट्र में 2 से 5 जून के बीच मध्यम स्तर की बारिश होगी। ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल में 2 जून को भारी बरसात होने वाली है।

अगले 7 दिनों तक बारिश होने की संभावना

दक्षिण भारत की बात करें तो केरल, माहे, लक्षद्वीप, अंडमान निकोबार द्वीप, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा में अगले 7 दिनों तक बारिश होने की संभावना है।

उत्तर भारत के लिए मौसम विभाग (Weather Department) का पूर्वानुमान है कि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में अगले 5 दिनों के दौरान बारिश हो सकती है। आंधी तूफान की भी संभावना जताई गई है। वहीं, मैदानी इलाकों में उत्तर प्रदेश में 2 से 4 जून, राजस्थान में 2 और जून, पंजाब, हरियाणा में 2 से 5 जून तक मध्यम बारिश होगी। आंधी तूफान और तेज हवाएं चलने का भी अनुमान जताया गया है। यूपी, राजस्थान, गुजरात में 2 जून को धूल भरी आंधी आने की आशंका जताई गई है।