SBI: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के खाताधारकों की गुड न्यूज है। एसबीआई के खाताधारकों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि हाल ही में एसबीआई (SBI) ने यह खबर जारी की है कि अब विदेश में रहने वाले भारतीय यानी एनआरआई लोग भी एसबीआई में अपना सेविंग अकाउंट (Savings Account) खोल सकेंगे। बता दें कि विदेश में रहने वाले लोग काफी समय से इस एनआरआई अकाउंट (NRI Account) और एनआरओ अकाउंट (NRO Account) के लिए एसबीआई से बार-बार मांग कर रहे थे, जिसे अब मंजूरी मिल गई है। काफी समय के बाद एसबीआई ने उनकी मांग पूरी की है। SBI के इस फैसले के बाद एनआरआई लोगों के लिए खाता खोलने की क्या प्रक्रिया होगी होगी आइए विस्तार से जानते हैं।
ये भी पढ़ेंः Jobs In Central Bank: सेंट्रल बैंक में बंपर भर्ती, लाखों में है सैलरी..तुरंत करें अप्लाई
एसबीआई (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन डिजिटल सुविधा शुरू की है, जिसके तहत अब एनआरआई लोगों के लिए भी एनआरआई और एनआरओ सेविंग अकाउंट खोलना संभव हो सकेगा।
देश के बड़े बैंकों में शामिल एसबीआई, जो योनो ऐप की सहायता से अपनी योजनाओं को डिजिटल तरीके से लोगों तक पहुंचा रहा है। एसबीआई ने साफ तौर पर यह जानकारी दी है कि अब ग्राहकों को नया अकाउंट खोलने के लिए ज्यादा भागने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एसबीआई ने यह योजना मुख्य रूप से नए ग्राहकों के लिए शुरू की है, जिनसे अब खाता खोलना काफी आसान हो जाएगा। एनआरआई ग्राहकों की लंबे समय से बार-बार की जा रही मांग को देखते हुए एसबीआई ने इस फैसले को मंजूरी दे दी है।
ये भी पढे़ंः खुल गया ओडिशा का जगन्नाथ मंदिर..जानिए बंद 3 दरवाजों की कहानी
जानिए क्या है एनआरई और एनआरओ
आपको बता दें कि यह योजना मुख्य रूप से विदेशों में रहने वाले लोगों के लिए है। अब एनआरआई लोग भी अपनी विदेशी कमाई को भारत में सहेजने के लिए एसबीआई में अपना खाता खोल सकते हैं।
बता दें कि इसके साथ ही भारत में एक और रेजिडेंट ऑर्डिनरी अकाउंट भी चलता है, इसका मतलब होता है कि नॉन रेजिडेंट ऑर्डिनरी। इस अकाउंट का प्रयोग मुख्य रूप से एनआरआई लोग अपने लेन-देन जैसे किराया, ब्याज, पेंशन आदि के लिए करते हैं।
अब भारत में एनआरआई लोगों के लिए वन स्टॉप सॉल्यूशन की सुविधा मौजूद हो गई है। एसबीआई ने यह बयान दिया है कि डिजिटल अकाउंट खोलने के लिए यह कदम उठाया गया है, जिससे ग्राहकों को आसानी से और जल्दी अकाउंट खोलने में मदद मिलेगी।