सुपरटेक इकोविलेज-1 से अच्छी ख़बर

दिल्ली NCR
Spread the love

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1 में 28 मई को Facility के साथ Residents की मीटिंग बड़े ही सौहार्द पूर्ण माहौल में हुई। जिसमें सिक्योरिटी, ओपन पार्किंग/FOC और इलेक्ट्रिसिटी/NPCL के लिए इंफ़्रा पर डिटेल्ड डिस्कशन हुआ।

ये भी पढ़ें: Noida की दर्दनाक घटना..पढ़कर आपकी रूह कांप जाएगी

ये भी पढ़ें: पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट निवासियो का हल्लाबोल

मीटिंग की महत्वपूर्ण बातें

  1. जिनके पास Parking FOC allotment letter में लिखित हैं उन सभी को फैसिलिटी टीम एक designated parking slot देगी। निवासी बिना किसी परेशानी के वहां अपनी गाड़ी पार्क कर सकते हैं। अपनी पार्किंग के लिए फैसिलिटी हेड या संदीप से बात की जा सकती है।
  • सोसायटी में पावर कट को देखते हुए एक ट्रांसफार्मर जून 10 तक और एक नया LP पैनल जून महीने में add किया जाएगा। NPCL infra के लिए एक हफ़्ते के अंदर detailed plan बतायेंगे की कितना काम हुआ और कितना बाक़ी हैं और बाक़ी काम कितने दिन में होगा (Weekly Implementation Plan)
  • डिलीवरी बॉय के लिए सिक्योरिटी चैक पॉइंट्स बढ़ाये जाएंगे ताकि वो सिर्फ़ उन टावर में जाए जहां के लिये आए हैं ना की किसी भी टावर में।
  • ई-रिक्शा की संख्या बढ़ाई जाएगी। निवासियों ने 5-6 ई-रिक्शा की माँग रखी है। मंगलवार और शनिवार को बाजार होने के कारण सभी रिक्शा शाम को गेट नंबर 3 पर रहेगी। स्कूल के समय सभी गेट पर। सभी ई-रिक्शा चलाने वालों का नंबर शेयर किया जायेगा।
  • पोडियम के सभी एंट्री पर चैन लगाई जाएगी ताकि कोई गाड़ी पोडियम पर ना जा सके। डेडिकेटेड गार्ड होंगे जो कुत्तों की एंट्री को रोकेंगे।
  • सभी पेट्रोलिंग गार्ड्स की नंबर शेयर की जाएगी।
  • सभी पोस्टपेड मीटर जल्द से जल्द हटा दी जाएगी
  • पीवर्स लगाने की area wise weekly implementation plan शेयर को जायेगी।

READ: Supertech Residents, Supertech ecovillage-1, Supertech Limited, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News