कुल 1135 सीटें, नेपाल से 484 और बंगलादेश से 400 एप्लीकेशन आई
Punjab: पंजाब यूनिवर्सिटी से अच्छी खबर है। पंजाब यूनिवर्सिटी (Punjab University) में दाखिला के लिए 3603 विदेशी स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है। बता दें कि यह आवेदन बोत्सवाना, भूटान, केन्या, इथोरिया, घाना, तंजानिया, फिजी, सीरिया, नाइजीरिया, नामीबिया, रिपब्लिक ऑफ कांगो, इजिप्ट, एंगो, नबिना मालदीव, म्यांमार, लेसोथो आदि देशों से पहुंचे हैं। नेपाल से 484 और बांग्लादेश से 400 आवेदन आए हैं।
ये भी पढ़ेः Punjab: आम आदमी क्लिनिक के बाद पंजाब सरकार का दूसरे स्तर की स्वास्थ्य सुविधाओं पर ध्यान: डॉ. बलबीर सिंह
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
विदेशी स्टूडेंट्स (Foreign Students) को बढ़ावा देने के लिए प्रवेश परीक्षा से छूट दी गई है। साथ ही साइंस, ट्रेडिशनल और कुछ सेल्फ फाइनेंस कोर्सों में फीस लगभग आधी कर दी है। पी.यू. के फॉरेंसिक साइंस, यू.आई.पी.एस., सेंटर फॉर एमरजिंग एरिया आर्ट्स रीजनल सेंटर होशियारपुर, लुधियाना, यूबीएस, स्कूल फॉर कम्युनिकेशंस यू.बी.एस. में एम.बी.ए. वन में भी फीसों के चार्जेस कम किए गए हैं।
इस बार सीटों से 3 गुना आवेदन
वहीं फीस के कम होने के चलते इस बार सीटों से 3 गुना आवेदन (Application) पहुंचे हैं। हर बार कैंपस में विदेशी श्रेणी के लिए रखी सीटों में से अधिकतर खाली रह जाती थी। इस बार आए आवेदनों से उम्मीद है कि विदेशी स्टूडेंट्स के लिए रखी सीटें भर जाएंगी।
ये भी पढ़ेः Punjab अपनाएगा केरल का NORKA मॉडल..मंत्री धालीवाल ने बताई खासियत
इस कोर्स में आए 170 आवेदन
सेल्फ फाइनेंस कोर्स में 170 आवेदन आए थे, लेकिन स्टडी इंडिया स्कॉलरशिप (SII) से कोई स्कॉलरशिप न दिए जाने के कारण करीब 61 स्टूडेंट्स ने वापस ले लिए। पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस (Punjab University Campus) के विभिन्न कोर्सों में नॉन रेजिडेंट इंडियन (NRI) के लिए 786 और फॉरेन नेशनल स्टूडेंट के लिए 349 सीट हैं। यानी केंपस में विदेशी स्टूडेंट्स के लिए कुल 1135 सीटें हैं।