Flight Fare: फ्लाइट से सफर करने वालों के लिए गुड न्यूज है। मानसूनी महीने एयरलाइंस (Airlines) के लिए आमतौर पर मंदी का सीजन होते हैं। इसलिए तमाम एयरलाइंस ने इस ऑफ सीजन (Off Season) को भुनाने के लिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय रूट पर किराए में छूट (Fare Discount) देना शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ेः Health Insurance लेने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर
ख़बरीमीडिया के Whatsapp चैनल को फौलो करें।
आपको बता दें कि विस्तारा (Vistara) ने 4 जून से चार दिनी सेल शुरू की है। इसमें इकोनॉमी क्लास के लिए किराया 1,999 रुपए, प्रीमियम इकोनॉमी के लिए 2,999 रुपए और बिजनेस क्लास के लिए 9,999 रुपए से शुरू हो रहा है।
बजट एयरलाइंस एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) और इंडिगो दोनों ने एक साथ पिछले सप्ताह सीमित अवधि के टिकट बेचने शुरू किए थे। दूसरी तरफ, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 1,177 रुपए से शुरू होने वाले किराए की पेशकश की थी। देश की सबसे बड़ी करियर इंडिगो ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों उड़ानों के लिए 1,199 रुपए से शुरू होने वाले ऑल-इंक्लूसिव किराए की घोषणा की है।
ये भी पढ़ेः Income Tax बचाने के ये हैं बेस्ट ऑप्शन..आप भी पढ़िए
टाटा समूह के नियंत्रण वाली एयर इंडिया (Air India) ने 2,449 रुपए से रियायती किराया शुरू किया है। वह बिजनेस क्लास में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय रूट पर 70 प्रतिशत तक की छूट दे रहा है। नई राष्ट्रीय एयरलाइंस में से एक अकासा एयर 30 सितंबर तक के लिए सभी उड़ान पर 20 प्रतिशत की छूट दे रही है।