Greater Nodia News: ग्रेटर नोएडा से क्रॉसिंग रिपबलिक जाम में फँसने वालों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) क्षेत्र में रखरखाव के कमी के कारण दम तोड़ रहे विकास कार्यों की हालत जल्द ही सही होगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) क्षेत्र में विकास के कामों के रखरखाव के लिए जल्द ही तेजी से काम करेगा। प्राधिकरण ने ऐसे 30 कामों को कर लिया है जिनके ऊपर 43 करोड़ रूपये खर्च होने हैं। अगले महीने प्राधिकरण इस सभी कामों के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर देगा। इनमें 130 मीटर को क्रॉसिंग रिपब्लिक (Crossing Republic) से जोड़ने वाली सड़क सबसे खास है।
ये भी पढ़ेंः नोएडा-Greater Noida से सीधा कनेक्ट होगा जेवर एयरपोर्ट..शॉर्टकट रास्ता देख लीजिए
जानिए क्या है पूरा मामला ?
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के सीईओ एनजी रवि कुमार ने ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों व गांवों में विकास व रखरखाव के कामों को तेजी से करने के निर्देश दिए हैं। परियोजना विभाग ने30 कार्यों के लिए 43 करोड़ रुपये के टेंडर जारी कर दिए हैं। प्राधिकरण के परियोजना विभाग के महाप्रबंधक हिमांशु वर्मा के मुताबिक जिन 30 कार्यों के टेंडर निकाले गए हैं, उनमें सेक्टर-10 व 12 की 24 मीटर रोड की री-सफॅसिसंग के कार्य पर लगभग सात करोड़ रूपये खर्च होने हैं।
लखनावली गांव में सीसी रोड व नाली के कार्य पर 1.42 करोड़, घोड़ी-बछेड़ा में 6 प्रतिशत आबादी प्लाटों और और 60 मीटर चौड़े संपर्क मार्ग का अवशेष कार्य 1.8 करोड़ खर्च करके बनाया जाना है। इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 130 मीटर रोड से क्रॉसिंग रिपब्लिक तक 45 मीटर रोड़ का चौड़ीकरण और इन का निर्माण, सेक्टर चाई फोर स्थित एस-एसटी हॉस्टल में 2 वर्ष के लिए स्वीपिंग और क्लीनिग के कार्य, सेक्टर म्यू टू स्थित 29.76 मीटर के फ्लैटों के रिपेयर का कार्य, कासना व सिरसा में 6 प्रतिशत आबादी के विद्युतीकरण का कार्य, सेक्टर जीटा से ओमीकॉन टू एवं 3 के अक्शन तक 130 मीटर रोड का सौंदर्गीकरण व तीन साल तक के लिए मेनटेनेंस के कार्य आदि शामिल है। सीईओ एनजी रवि कुमार सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि तय समय सीमा में सभी कार्य पूरे हो जाने चाहिए।