उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News: नोएडा में तेजी से बढ़ रहे ई-वीकल (E-Vehicle) को देखते हुए अब एक्वा मेट्रो के हर स्टेशन पर ई-चार्जिंग स्टेशन बनाने की तैयारी है। यह कदम नोएडा मेट्रो (Noida Metro) की तरफ से उठाया गया है आपको बता दें कि नोएडा मेट्रो के इस फैसले से मेट्रो को जमकर कमाई भी होगी। इसके लिए मेट्रो परिसर में मौजूद खाली जमीन का कमर्शल इस्तेमाल किया जाएगा। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) के एमडी लोकेश एम ने एक्वा लाइन के कई स्टेशनों का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों से बैठक के बाद यह निर्णय लिया है।
नोएडा मेट्रो की ओर से राजस्व बढ़ाने को लेकर हुई इस बैठक में बंगलुरू (Bangalore) के प्रख्यात सलाहकार बसंत राव, एनएमआरसी के मुख्य महाप्रबंधक मनोज वाजपेयी, महाप्रबंधक पंकज कुमार समेत कई अधिकारियी शामिल हुए।
ये भी पढ़ेंः नोएडा मेट्रों में सफर और भी आसान, इस रूट पर होगें आठ नए स्टेशन
ये भी पढ़ेंः Noida: एक्वा लाइन मेट्रो में सफ़र करने वाले यात्रियों के लिए गुड न्यूज़
NMRC की आय बढ़ाने के लिए सेक्टर-94 में नोएडा अथॉरिटी की तरफ से उपलब्ध कराई गई 3.75 हेक्टेयर जमीन को पीपीपी मॉडल पर विकसित करने का भी फैसला लिया गया।
जमीन पर बनेगा कमर्शल कॉम्प्लेक्स
इस जमीन पर कमर्शल कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा। सेक्टर-142 मेट्रो स्टेशन के पास भी खाली जमीन का अभी तक कोई उपयोग नहीं हो रहा था। इसे भी इस्तेमाल में लाया जाएगा। साथ अल्फा-1 मेट्रो स्टेशन पर कियोस्क लगाकर और पार्किंग स्थल का कमर्शल इस्तेमाल करके राजस्व बढ़ाने का निर्णय लिया है।
नोएडा मेट्रो के सभी स्टेशन पर होगी ई-चार्जिंग
एनसीआर में बढ़ती ई-वीकल की संख्या को देखकर नोएडा मेट्रो के सभी स्टेशन पर ई-वीकल चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। NMRC के एमडी ने बताया कि सभी मेट्रो स्टेशन पर ई-चार्जिंग सुविधा प्रदान करने के लिए जल्द ही निविदा प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।