Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर क्रॉसिंग रिपब्लिक (Crossing Republic) के पास वाहन चालकों के लिए प्रवेश का रास्ता खुल गया है। यहां से लोग अब सीधे एक्सप्रेसवे पर एंट्री लेकर (Delhi) की ओर जा सकेंगे। अभी तक वाहन चालकों को काफी चक्कर लगाकर एक्सप्रेसवे पर चढ़ना पड़ रहा था।
एनएचएआई ने दिल्ली की ओर से आने वाले वाहनों के लिए भी निकास का रास्ता बनाने का काम शुरू कर दिया है। यह काम दस दिन में पूरा कर लिया जाएगा।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः नोएडा की बेटी ने बैंकॉक में लहराया भारत का परचम, जानिए किस ख़िताब पर किया क़ब्ज़ा
एनएचएआई (NHAI) ने आचार संहिता लगने से पहले इंट्री गेट बनाने का काम शुरू कर दिया था। क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसाइटी और मेरठ से दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसाइटी के पास इंट्री के लिए स्थान नहीं था। वहीं दिल्ली से आने वाले लोगों के लिए भी एक्सप्रेसवे से बाहर निकलने के लिए निकास का रास्ता नहीं था। प्रवेश-निकास स्थान (Entry-Exit Point) न होने के कारण से हजारों की संख्या में वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
ये भी पढ़ेंः Delhi के IGI Airport पर बड़ा खेल..पढ़िए हैरान करने वाली ख़बर
दिल्ली की ओर से आने वाले वाहन चालकों को मेरठ एक्सप्रेसवे से बाहर निकलने के लिए डासना तक जाना पड़ता था। मेरठ की ओर से आने वाले वाहनों को एक्सप्रेसवे से बाहर निकालने के लिए एबीएस कॉलेज से थोड़ा पहले निकास स्थान बनाया है। क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसाइटी कट से फ्लाईओवर शुरू होने से पहले एक्सप्रेसवे पर चढ़ने के लिए प्रवेश के लिए स्थान बनाया है।
वीके सिंह ने शुरू करवाया था काम
मेरठ एक्सप्रेसवे पर क्रॉसिंग रिपब्लिक के पास प्रवेश और निकास स्थान की मांग स्थानीय लोग काफी समय से मांग कर रहे थे। इसके लिए लोगों ने केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह से मांग की। इसके बाद वीके सिंह ने संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर योजना तैयार कराई।
एनएच-9 पर वाहनों का दबाव कम होगा
नए प्रवेश और निकास स्थान बनने से एनएच-9 पर ट्रैफिक दबाव कम होगा। साथ ही इससे लोगों को राहत मिलेगी। वाहनों का दबाव ज्यादा होने के कारण से जाम रहता है। अब वाहन आसानी से मेरठ एक्सप्रेसवे पर प्रवेश कर सकेंगे।
5 जनवरी को शुरू हुआ था काम
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (DME) पर क्रॉसिंग रिपब्लिक से आगे एंट्री और विजयनगर के पास एग्जिट पॉइंट बनाने का 5 जनवरी 2024 से शुरू हुआ था। 3 महीने के अन्दर काम को पूरा कराने की घोषणा हुई थी। इस योजना को साढ़े 9 करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया जा रहा है। इसके बन जाने से एनएच-9 पर लगने वाले जाम से छुटकारा मिल जाएगा। इसके साथ ही, क्रॉसिंग रिपब्लिक में रहने वाले लोगों को भी लाभ होगा। यही नहीं नोएडा एक्सटेंशन, जीटी रोड और डूंडाहेड़ा समेत करीब एक दर्जन कॉलोनियों में रहने वाले लाखों लोगों को इससे फायदा होगा।
नए एग्जिट से खत्म हो जाएगी समस्या
अभी दिल्ली की ओर से डीएमई पर आने वाले ट्रैफिक के एग्जिट की कोई व्यवस्था नहीं है। विजयनगर के पास नया एग्जिट से समस्या खत्म हो जाएगी। निकासी मिलते ही ट्रैफिक एनएच-9 होते हुए सीधे एनएच-91 (गाज़ियाबाद-अलीगढ़ हाइवे) पर पहुंच जाएगा। अभी एनएच-91 पर जाने वाला ट्रैफिक दिल्ली से एनएच-9 से ही होकर आता था। इसके कारण से पीक आवर में जाम लग जाता था। अब दिल्ली से ट्रैफिक डीएमई और एनएच-9 में बंट जाएगा। यह जाम की समस्या खत्म करने में सहायक होगा।