उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के निवासियों को खुश कर देने वाली ख़बर सामने आ रही है। ग्रेटर नोएडा में अब पैदल आवागमन को सुरक्षत और सुविधाजनक बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) द्वारा शहर में आठ फुट ओवरब्रिज (Foot Overbridge) बनाए जाएंगे। जिसमें सूरजपुर जिला कलेक्ट्रेट और सूरजपुर- कासना रोड पर कैलाश अस्पताल और इकोटेक 2 में दुर्गा टॉकीज के पास शामिल हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः Supertech ईकोविलेज-1 में कुछ बड़ा होने वाला है..
ये भी पढ़ेंः यमुना प्राधिकरण के प्लॉट लकी ड्रॉ में धांधली हुई ?
जानें कहां कहां बनेगा फुट ओवरब्रिज
प्राप्त सूचना के मुताबिक ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सूरजपुर जिला कलेक्ट्रेट, सूरजपुर- कासना रोड पर कैलाश अस्पताल और इकोटेक 2 में दुर्गा टॉकीज, गामा शॉपिंग मॉल के पास, एपीजे इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 16बी में एक मूर्ति रोटरी, निराला स्टेट टाउनशिप, सेक्टर टेकजोन 4 में अर्थ एसईजेड, सुपरटेक इको विलेज और सेक्टर 16बी में यथार्थ अस्पताल में बनेंगे।
कब तक बनकर तैयार होंगे ये फूट ओवरब्रिज
एफओबी (FOB) का निर्माण, निधि, संचालन, और हस्तांतरण प्रस्तावित किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक GNIDA संभवत: नवंबर में कंपनियों का चयन पूरा कर लेगा और निर्माण कार्य में करीब एक साल का वक्त और लग सकता है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा एफओबी के निर्माण के लिए तीन आरएफपी भी जारी किए जा चुके हैं। चयनित कंपनियां अपनी लागत पर एफओबी का निर्माण करेगी और विज्ञापन के माध्यम से अपना खर्च वसूल करेगी। प्रस्ताव की शर्तों के अनुसार चयनित कंपनियों को 20 साल का लाइसेंस और दो दशकों तक एफओबी पर विज्ञापन लगाने की अनुमति मिलेगी। सभी एफओबी में दो सीढ़ियां और दो लिफ्ट होंगी, जिनका संचालन भी कंपनी करेगी।
कंपनियों के चयन की पूरी डिटेल्स
कंपनियों के पास बोलियां जमा करने के लिए 25 अक्टूबर तक का समय मिला है। इच्छुक कंपनियों के साथ बोली पूर्व बैठक 17 अक्टूबर को निर्धारित है। तकनीकी बोलियां 27 अक्टूबर को खुलेगी। जिसके बाद पात्र कंपनियों का चयन किया जाएगा।