Delhi Geo-Tagging: दिल्ली के 15 लाख घरों की जियो टैगिंग का काम अगले 2 महीनों में पूरा किया जाना है। जिसके बारे में बात करते हुए मेयर डॉ. शैली (Dr Shelly) ने बताया कि अब तक 20 हजार घरों की टैगिंग (Tagging) पूरी हो चुकी है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः दिल्ली के स्कूलों में छुट्टियों के लिए एडवाइज़री ज़ारी.पढ़िए डिटेल
ये भी पढ़ेः दिल्ली-NCR के इन इलाकों में मिल रहे हैं सस्ते 2BHK-3BHK फ्लैट
आपको बता दें कि एमसीडी 15 लाख घरों की जियो टैगिंग (Geo Tagging) का काम 2 महीने के भीतर पूरा करेगी। अब तक 20 हजार घरों की जियो टैगिंग का काम पूरा हो चुका है। मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने बताया कि सबसे पहले 4 लाख कमर्शल प्रॉपर्टीज (Properties) की टैगिंग का काम पूरा किया जाएगा। दिल्ली के 15 लाख घरों की जियो टैगिंग का काम 31 जनवरी 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
यह एक मुहीम है जियो टैगिंग
मेयर, डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल (Mohammad Iqbal) और नेता सदन मुकेश गोयल ने सिविक सेंटर में आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 15 सालों में बीजेपी ने एमसीडी में राज किया, लेकिन निगम के पास कभी भी प्रॉपर्टीज का डेटाबेस नहीं रहा। इसके लिए एमसीडी ने एक मुहिम की तरह जियो टैगिंग की शुरुआत की है। जियो टैगिंग से पता चलेगा कि पूरी दिल्ली में कितनी प्रॉपर्टीज है और कितने टैक्स पेयर (Tax Payer) हैं।
आप खुद भी कर सकते हैं जियो टैगिंग
मेयर ने दिल्ली (Delhi) की जनता से अपील की है कि वह अपनी संपत्तियों को जियो टैग करवाएं और हमारा साथ दें। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता को सुविधा देना हमारा पहला कर्तव्य है और दूसरा कर्तव्य राजस्व जमा करना है। जियो टैगिंग करने वाली संपत्तियों को प्रॉपर्टी टैक्स (Property Tax) में छूट दी जाएगी। दिल्लीवाले खुद भी यूपिक आईडी या प्रॉपर्टी नंबर के जरिए आसानी से जियो टैगिंग कर सकते हैं। प्रॉपर्टी टैक्स विभाग की ओर से टैक्स की प्रक्रिया को जनता के लिए और आसान बनाने के लिए एक नई शुरुआत की जा रही है।
READ: Geo Tagging, 15 Lakh Properties Geo Tagging, Properties In Delhi, Unique Property Code, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi