मां वैष्णो देवी के दर्शन को जाने वाले पंजाब के श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर

पंजाब
Spread the love

Mata Vaishno Devi: मां वैष्णो देवी के दर्शन को जाने वाले पंजाब के श्रद्धालुओं (Devotees) के लिए अच्छी खबर है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जम्मू-वैष्णो देवी (Jammu-Vaishno Devi) के बीच हेलीकॉप्टर सेवा 18 जून से शुरू करने जा रहा है। जिसे बुक करने के लिए श्रद्धालुओं को श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः अधिकारियों को पंजाब के CM मान का सख्त निर्देश..घर-घर राशन स्कीम में कोई कटौती नहीं

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp चैनल को फौलो करें।

इस संबंध में ट्वीट करते हुए सीईओ श्राइन बोर्ड अंशुल गर्ग (Anshul Garg) ने लिखा कि जम्मू-वैष्णो देवी हेलीकॉप्टर पैकेज में श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर सुविधा के साथ-साथ बैटरी कार सुविधा, दर्शनों में प्राथमिकता, भैरों घाटी रोपवे सुविधा सहित रिफ्रेशमेंट और प्रसाद भी दिया जा रहा है। वहीं अगले दिन वापसी का पैकेज बुक करने वाले श्रद्धालुओं को श्रद्धा सुमन विशेष पूजा (एस.एस.बी.पी.) आरती व भवन पर रुकने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

हेलीकॉप्टर का किराया

श्राइन बोर्ड (Shrine Board) की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार उसी दिन वापस आने वाले श्रद्धालुओं को 35000 प्रति श्रद्धालु का भुगतान उक्त सुविधा हेतु करना होगा। वहीं अगले दिन वापसी करने वाले प्रति श्रद्धालु को 60,000 रुपए का भुगतान करना होगा। श्रद्धालु आधिकारिक वेबसाइट से 18 जून से उक्त पैकेज सुविधा को बुक कर सकते हैं।

लेकिन दोनों पैकेजों में ऊपर बताई गई सभी सुविधाएं शामिल हैं लेकिन अगले दिन वापसी करने वाले श्रद्धालुओं को कुछ अतिरिक्त सुविधाएं भी मिलेंगी। इन श्रद्धालुओं को मां वैष्णो देवी मंदिर परिसर में स्थित भवन में रुकने की सुविधा मिलेगी। साथ ही, उन्हें विशेष श्रद्धा सुमन पूजा आरती में शामिल होने का भी मौका मिलेगा।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः Punjab में JEE, NEET और CLAT की तैयारी कर रहे छात्रों को AAP सरकार का तोहफा

हेलीकॉप्टर सेवा की बुकिंग कैसे करें?

यह हेलीकॉप्टर सेवा (Helicopter Service) 18 जून से शुरू हो रही है और श्रद्धालु उसी दिन से श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.maavaishnodevi.org पर जाकर इसकी बुकिंग करा सकते हैं। उम्मीद की जाती है कि इस नई सेवा से श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होगी और अब और श्रद्धालुओं को माता के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा।