Noida

Noida-ग्रेटर नोएडा के स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स के लिए अच्छी ख़बर

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida-ग्रेटर नोएडा के स्टूडेंट्स को मिलेगी यह सुविधा, जानिए क्या है योजना

Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के स्कूल-कॉलेजों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के बड़ी और खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि स्टूडेंट्स को अब स्कूल-कॉलेज (School College) जाने के लिए खास इंतजाम किया जाएगा। गौतमबुद्ध नगर जिले में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए जिला अधिकारी (DM) मनीष कुमार वर्मा ने जिले के 500 से भी ज्यादा शिक्षण संस्थानों में इलेक्ट्रिकल बसें (Electrical Buses) चलाने की तैयारी की है। इस पहल का उद्देश्य न केवल प्रदूषण को कंट्रोल करना है बल्कि शिक्षण संस्थानों के लिए खर्च में भी कटौती करना है। जिलाधिकारी (DM) के इस प्रस्ताव पर कई स्कूलों और कॉलेजों ने विचार करना शुरू कर दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही जिले के कई शिक्षण संस्थानों में इलेक्ट्रिकल बसों (Electrical Buses) का संचालन शुरू हो जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा के स्कूलों को लेकर बड़ी खबर आ रही है

Pic Social Media

जानिए इलेक्ट्रिकल बसों के लाभ

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने प्रदूषण को कंट्रोल करने और इलेक्ट्रिकल वाहनों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पब्लिक ट्रांसपोर्ट और शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में डीएम ने बताया कि राज्य सरकार इलेक्ट्रिकल वाहनों पर 440 करोड़ की सब्सिडी दे रही है और इसके साथ ही कई दूसरी रियायतें भी दी जा रही हैं। यह सब्सिडी और लाभ 13 अक्टूबर 2025 तक ही लिया जा सकता है, इसलिए डीएम ने शिक्षण संस्थानों और सार्वजनिक परिवहन को इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने की अपील की।

चार्जिंग पॉइंट भी बनाए जाएं

इस बैठक के दौरान डीएम मनीष कुमार ने अधिकारियों को यह निर्देश दिए कि इलेक्ट्रिकल बसों के ज्यादा उपयोग के लिए ठोस योजना तैयार की जाए और चार्जिंग पॉइंट्स भी बनाए जाए। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने कहा कि व्हीकल रजिस्ट्रेशन, डाटा एनालिटिक्स, चार्जिंग स्टेशन डिटेल्स, बैटरी स्वैपिंग और ईवी खरीद पर मिलने वाले इंसेंटिव जैसी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए भी व्यापक जानकारी प्रदान की जाएगी।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida वालों के लिए गुड न्यूज़..हेरिटेज सिटी की डिटेल पढ़िए

इलेक्ट्रिकल बसों को बढ़ावा देने वाला पहला जिला होगा गौतमबुद्ध नगर

जिलाधिकारी ने इलेक्ट्रिकल बसों के प्रयोग को पारदर्शिता और सस्टेनेबल ग्रोथ का माध्यम बताते हुए इस योजना को पर्यावरण के अनुकूल और प्रदूषण नियंत्रण में सहायक बताया है। उन्होंने कहा कि यह पहल जिले को प्रदूषण मुक्त बनाने और ई-मोबिलिटी को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। इसी के साथ गौतमबुद्ध नगर ऐसा पहला जिला होगा।