पंजाब के लिए अच्छी ख़बर..13 टोल प्लाजा रहेंगे फ्री..देखिए लिस्ट

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब के लोगों के लिए अच्छी खबर है। आपको बता दें कि पंजाब में आज 13 टोल प्लाजा (Toll Plaza) 3 घंटे के लिए फ्री किए गए हैं। दरअसल, चंडीगढ़-मोहाली (Chandigarh-Mohali) की सरहद पर बंदी सिंहों की रिहाई के लिए लगाए गए ‘कोमी इंसाफ मोर्चे द्वारा सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक फ्री करने का फैसला किया गया है। अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए अब कौमी इंसाफ मोर्चे ने नई योजना बनाई है। मोर्चा के नेताओं ने कहा है कि उनकी मांगों की तरफ केंद्र और ना ही राज्य सरकार ध्यान दे रही है।

ये भी पढेंः Punjab के अग्निवीर अजय सिंह राजौरी में शहीद, CM मान ने कहा पूरा पंजाब, परिवार के साथ

Pic Social Media

बताया जा रहा है कि जिन टोल प्लाजा को फ्री करवाया जा रहा है, उनमें फिरोजपुर का फिरोजशाह टोल प्लाजा और तारापुर टोल प्लाजा, मोहाली का अजीजपुर टोल प्लाजा, भागोमाजरा टोल प्लाजा, सोलखियां टोल प्लाजा, बरोदी टोल प्लाजा, पटियाला जिले का परेडी जट्टा टोल प्लाजा, जालंधर का बामनीवाल टोल प्लाजा, लुधियाना (Ludhiana) का लाडोवाल टोल प्लाजा, घलाल टोल प्लाजा, फरीदकोट का तारापुर टोल प्लाजा , तलवंडी भाई टोल प्लाजा और नवांशहर का टोल प्लाजा हैं। बता दें कि बंदी सिंहों की रिहाई समेत अन्य सिख मुद्दों के समाधान के लिए पिछले एक साल से मोहाली और चंडीगढ़ की सीमा पर राष्ट्रीय कौमी मोर्चा लगाया गया है, जिसने एक साल पूरा कर लिया । प्रदर्शनकारियों का विरोध प्रदर्शन अभी भी जारी है।