चंडीगढ़ में पेरेंट्स के लिए अच्छी ख़बर, स्कूली बच्चों की लाइव लोकेशन देख सकेंगे

पंजाब
Spread the love

Punjab News: चंडीगढ़ में पेरेंट्स के लिए अच्छी खडबर है। आपको बता दें कि चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (Chandigarh Transport Authority) द्वारा रजिस्टर्ड स्कूलों की सभी बसों को अब कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के साथ जोड़ा जाएगा। इससे यह फायदा होगा कि बच्चों को किसी भी प्रकार की समस्या के बाद सिर्फ एक बटन दबाना होगा। इसके बाद यह सूचना पुलिस और कमांड सेंटर (Command Center) तक तुरंत पहुंच जाएगी। GPS ट्रैकिंग के माध्यम से हेल्पलाइन टीम उस बस तक पहुंच जाएगी। जहां से यह बटन दबाया गया होगा, इसके लिए स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ने तैयारी कर ली है। जल्द ही यह काम पूरा कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः CM केजरीवाल का 2024 का लोकसभा प्लान..जानें कांग्रेस को लेकर क्या कहा?

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Punjab में नए साल पर बल्ले-बल्ले..आएगी 17 हजार सरकारी नौकरी
स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के इस फैसले के बाद अभिभावकों में खुशी है। पेरेंट्स का कहना है कि प्रशासन के इस फैसले के बाद बच्चे सुरक्षित होंगे। सेक्टर 45 के एक निवासी ने कहा कि चंडीगढ़ प्रशासन ने स्कूलों की बसों को कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के साथ जोड़ने का जो फैसला किया है, वह अच्छा है। पहले बच्चों के बारे में कुछ भी नहीं पता चलता था। अब जीपीएस सिस्टम के जरिए बच्चों की लाइव लोकेशन पता कर सकेंगा। अगर बच्चों को कोई दिक्कत है तो वह भी बटन दबाकर अपनी शिकायत कर सकेंगे।

पहले बसों में महिला अटेंडेंट की थी व्यवस्था
​​​​​​

चंडीगढ़ प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा के लिए पहले भी बहुत सारे प्रयास किए हैं। इसी के तहत स्कूल की बसों में यात्रा के दौरान सुरक्षित माहौल मिले, इसके लिए पुरुष के साथ महिला अटेंडेंट की नियुक्ति की गई थी। स्कूल बस में ड्राइवर और दो अटेंडेंट जरूरी कर दिए गए थे, जिसमें एक पुरुष और एक महिला शामिल थी। अब अटेंडेंट के अलावा पैनिक बटन का अलग से ऑप्शन मिलेगा।

540 स्कूल बसों में होगी पैनिक बटन की व्यवस्था

मामले में रूपेश कुमार सेक्रेटरी स्टेट ट्रांसपोर्ट चंडीगढ़ ने बताया कि इस समय चंडीगढ़ के करीब 83 स्कूल में 540 बस हैं। उन सभी में पैनिक बटन की व्यवस्था की जा रही है। शहर के बच्चों को अपने सफर के दौरान किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसका ध्यान रखा जाएगा। बटन दबाते ही इसकी सूचना कंट्रोल सेंटर पर पहुंच जाएगी और चंडीगढ़ पुलिस की टीम मौके पर बच्चों की मदद के लिए इस व्यवस्था के बाद पहुंचेगी।

Read : Chandigarh Transport Authority-CM Bhagwant Maan-Punjab Government- Bhagwant Singh Mann-Punjab Government-Punjab News-Latest News Punjab-Top News Punjab-Khabrimedia-Top News Delhi-Ncr