Noida

Noida-ग्रेटर नोएडा वालों के लिए अच्छी ख़बर, जापानी पार्क का निर्माण शुरू

Trending नोएडा
Spread the love

Noida-Greater Noida: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के निवासियों के लिए खुशखबरी है।

Noida-Greater Noida: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के निवासियों (Inhabitants) के लिए खुशखबरी है। बता दें कि सेक्टर-94 में जापानी पार्क (Japanese Park) का निर्माण कार्य शुरू हो गया है, जबकि सेक्टर-62 के डी पार्क (D Park) के सौंदर्यीकरण की तैयारी जोरों पर है। दोनों परियोजनाओं पर कुल मिलाकर करीब 25 करोड़ रुपये खर्च होंगे। हाल ही में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इन पार्कों का शिलान्यास किया था, जिसके बाद निर्माण और सौंदर्यीकरण का काम शुरू कर दिया गया है। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Noida Airport: नोएडा एयरपोर्ट का सफ़र आसान होने वाला है, जानिए क्यों?

शांति और प्रकृति का प्रतीक माना जा रहा जापानी पार्क

सेक्टर-94 में 14 एकड़ क्षेत्र में बन रहे जापानी पार्क (Japanese Park) का निर्माण रिलायबल एसोसिएट्स द्वारा किया जा रहा है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, यह पार्क प्रकृति प्रेम, शांति और अध्यात्म को दर्शाएगा। पार्क में जापानी झूले, ड्रैगन के आकार का झूला, सेल्फी पॉइंट, वॉकिंग ट्रैक, झरने, नदियां, द्वीप और पुल होंगे। मियावाकी तकनीक से पेड़-पौधे लगाए जाएंगे, जो 2-3 साल में घने जंगल का रूप ले लेंगे। बांस के पेड़ों की संख्या अधिक होगी, साथ ही उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में कम देखे जाने वाले पेड़ भी लगाए जाएंगे।

Pic Social Media

पार्क में दो वाटर बॉडी होंगी, जिनमें से एक के ऊपर फुटपाथ बनाया जाएगा। प्रवेश द्वार के पास एक बड़ा हॉल, छह हट, जॉगिंग ट्रैक और दो तरफ ओपन पार्किंग की सुविधा होगी। पार्क ओखला पक्षी विहार मेट्रो स्टेशन के पास स्थित होगा और इसके निर्माण पर करीब 10 करोड़ रुपये खर्च होंगे। हॉर्टिकल्चर कार्य के लिए 3 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया गया है, जिसके लिए कंपनियां 12 जून तक आवेदन कर सकती हैं। बिड 13 जून को खोली जाएगी।

Pic Social Media

सेक्टर-62 डी पार्क का होगा कायाकल्प

सेक्टर-62 के डी पार्क (D Park) के सौंदर्यीकरण का जिम्मा गार्डन पैराडाइज को सौंपा गया है। इस पार्क में एक भव्य प्रवेश द्वार, कियोस्क, फूड कोर्ट, बटरफ्लाई डोम और झील का नवीनीकरण किया जाएगा। म्यूजिकल फाउंटेन और नौकायन की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इस परियोजना पर करीब 15 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पार्क में प्रवेश के लिए टिकट सिस्टम लागू किया जा सकता है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: चाव से मोमोज़ खाने वाले पहले ये ज़रूरी ख़बर पढ़ लीजिए

जानिए निर्माण में कितना लगेगा समय

बता दें कि दोनों पार्कों के निर्माण और सौंदर्यीकरण में करीब 9 महीने का समय लगेगा। जापानी पार्क (Japanese Park) में साफ-सफाई का काम शुरू हो चुका है। नोएडा प्राधिकरण का कहना है कि ये परियोजनाएं शहर की हरियाली और सौंदर्य को बढ़ाने के साथ-साथ निवासियों को प्रकृति के करीब लाएंगी।