NCR में राशन कार्ड बनवानों के लिए आ गई अच्छी ख़बर

Trending गाज़ियाबाद दिल्ली NCR
Spread the love

सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
Ration Card News:
राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी यूपी के गाजियाबाद (Ghaziabad) के ग्रामीण क्षेत्रों में जल्द ही राशन कार्ड बनने की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। पढ़िए पूरी खबर…

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः Passport बनवाने जा रहे हैं..पूरा नियम-क़ानून पढ़ लीजिए

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः Delhi-ज़ेवर एयरपोर्ट में निवेश का गोल्डन मौक़ा
आपको बता दें कि गाजियाबाद के ग्रामीण क्षेत्र में राशन कार्ड (Ration card) बनने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। जांच प्रक्रिया के तहत रद्द होने और विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के कारण इच्छुक लोगों को कार्ड बनवाने का मौका मिलेगा। आपूर्ति विभाग अलग स्थानों पर जाकर राशन कार्डधारकों को जांच कर रहा है।

राशन कार्ड लाभार्थियों लक्ष्य सीमा पूरी होने के चलते जिले में काफी समय से इच्छुक लोग (Interested People) कार्ड नहीं बनवा पा रहे हैं। अहम पहचान पत्र होने के चलते उज्जवला, आयुष्मान भारत समेत दूसरी सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड अनिवार्य होता है। यही कारण है कि इच्छुक लोग अपने अपने क्षेत्र के पूर्ति अधिकारियों से मिलकर कार्ड बनाए जाने की मांग करते रहते हैं। इस प्रकार के इच्छुक लोगों के लिए अच्छी खबर है कि आने वाले दिनों में राशन कार्ड बनने की प्रक्रिया फिर से शुरू हो सकती है।

बता दें कि जिला पूर्ति विभाग (District Supply Department) इन दिनों ने पुराने कार्ड धारकों की जांच का अभियान चला रहा है। जांच के दौरान अलग-अलग कारणों से हजारों की संख्या में लोग कार्ड धारण करने की पात्रता को खो देते हैं। इस प्रकार के रिक्त हुए कार्ड के कारण नए लोगों को कार्ड बनवाने का अवसर मिलेगा। जिला पूर्ति विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इन दिनों जिले में अलग अलग स्थानों पर कार्ड धारकों की जांच करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। रद्द हुए राशन कार्डों को हिसाब लगाकर नए धारकों के कार्ड बनाए जाएंगे।

इन आधारों पर खो सकते हैं राशन कार्ड की पात्रता

परिवार में किसी की सरकारी नौकरी (Government Job) लगने पर, अचल संपत्ति खरीदने पर, आयकर देना शुरू करने पर, स्थान को छोड़कर जाने पर, चार पहिया वाहन खरीदने पर आदि पर व्यक्ति राशन कार्ड नहीं बनवा सकता है।

इन दिनों विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रशासन अलग-अलग स्थान पर शिविरों का आयोजन करवा रहा है। शिविरों में सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में जानकारी देने के अलावा लाभकारी योजनाओं से नए लाभार्थियों का भी जोड़ा जा रहा है।

जिला आपूर्ति अधिकारी सीमा बालियान (Seema Baliyan) ने बताया कि लाभार्थियों की जांच में कुछ लोग कार्ड धारण करने की पात्रता खो देते हैं। इस प्रकार के लोगों के स्थान पर नए लोगों को अवसर दिया जाएगा।

READ: khabrimedia, Top news-Latest News- Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi