गौर चौक पर अंडरपास, भंगेल एलिवेटेड रोड, पर्थला फ्लाइओवर जल्द बनकर होंगे तैयार
अगर आप ग्रेटर नोएडा वेस्ट(greater noida west) में रहते हैं और आपको काम के लिए नोएडा आना-जाना होता है तो ये खबर आपके काम की है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रहने वालों को जल्द ही जाम से मुक्ति मिलने वाली है। भंगेल एलिवेटेड रोड, पर्थला फ्लाईओवर, चिल्ला एलिवेटेड रोड, बिसरख से सेंट्रल नोएडा के लिए रैंप बन रहा है। वहीं, गौर चौक पर अंडरपास बनाने का टेंडर भी जल्द निकाला जाना है। यानी कि 5 ऐसे डिवेलपमेंट प्रॉजेक्ट हैं जो नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों को बड़ी राहत देने वाले हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने इस प्रोजेक्ट को बनाने के लिए सैद्धांतिक सहमति दे दी है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आबादी तेजी से बढ़ रही है, जिससे यहां के सबसे व्यस्त चौराहे पर ट्रैफिक का दबाव भी बढ़ रहा है। ट्रैफिक जाम की समस्या न हो, इसके लिए अस्थायी विकल्प के तौर पर चौराहे के दोनों तरफ (130) मीटर रोड पर दो यूटर्न बने हैं। गौड़ सिटी की तरफ से सूरजपुर और नोएडा की ओर जाने वाले वाहन 130 मीटर रोड पर बने यूटर्न से होकर गुजरते हैं। इसी तरह 130 मीटर रोड सूरजपुर की तरफ से गौड़ सिटी व प्रताप विहार को जाने वाले वाहन नोएडा की तरफ बने यूटर्न से होकर जाते हैं।
दो साल में पूरा होगा प्रोजेक्ट
इस अंडरपास की लंबाई करीब 700 मीटर होगी। अब इस अंडरपास की डिजाइन और डीपीआर तैयार होगी। इसके एस्टीमेट का आईआईटी से परीक्षण कराया जाएगा। उसके बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी। तीन माह में टेंडर निकाल देने का लक्ष्य है। इसका निर्माण शुरू होने के बाद पूरा होने में करीब दो साल का समय लगने का अनुमान है। मतलब 2024 तक आप बेहद कम समय में ग्रेटर नोएडा वेस्ट से नोएडा आना जाना कर सकेंगे।
Read: Noida Extension, Greater Noida West, Khabri media,Breaking News, News Update,