उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अज़नारा ली गार्डन में फ्लैट खरीदने वालों के लिए खुशी की ख़बर है। अजनारा ली गार्डन फेज-3 (Ajnara Lee Garden Phase-3) में परियोजना को पूरा करने के लिए निर्माण कार्य शुरू हो गया। बता दें कि यहां चार टावरों का निर्माण कार्य पूरा किया जाना है। उत्तर प्रदेश रेरा (Rare) ने बिल्डर को परियोजना पूरा करने के लिए अधिकृत किया है। इन टावरों के बन जाने से 476 आवंटियों को जून 20 तक फ्लैट पर कब्जा मिल जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा में सपनों के घर का बेस्ट ऑप्शन
ये भी पढे़ंः Noida बनेगा डेटा सेंटर का बड़ा हब..हज़ारों लोगों को मिलेगी नौकरी
उत्तर प्रदेश रेरा (Uttar Pradesh RERA) ने जुलाई में 50 प्रतिशत से अधिक आवंटियों की सहमति से अजनारा ली गार्डन फेज-3 परियोजना के बाकी बचे हुए निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए अजनारा रियलटेक प्राइवेट लिमिटेड को अधिकृत किया था। यह इस परियोजना का मुख्य प्रमोटर है। परियोजना ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-16 जीएच-2 में है। निर्माण कार्य को जून 20 तक पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है। रेरा ने 20 अप्रैल 20 को परियोजना का स्थलीय निरीक्षण कराया था। इसमें केवल 35 प्रतिशत निर्माण कार्य पाया गया था।
परियोजना के चार टावर के, एल, एम और एन में 585 इकाइयों का निर्माण होना है। इसमें से 476 इकाइयों की बिक्री हो चुकी है। 109 इकाइयों का विक्रय होना है। परियोजना को पूरा करने में 187 करोड़ जुटाए जा सकते हैं। इसमें प्रोमोटर को चार करोड़ राशि एस्क्रो एकाउंट में जमा करनी है। मौजूदा आवंटियों से 112 करोड़ रुपये प्राप्त होने हैंष बाकी इकाइयों से 71 करोड़ रुपये जुटाए जा सकते हैं, जबकि परियोजना को पूरा करने करने में कुल 186 करोड़ रुपये का खर्च आने वाला है। बिल्डर ने 2014 में परियोजना लॉन्च की थी। जिसका पंजीकरण रेरा में 2017 में हुआ था।