Adani Gorup Investment In Bihar: अदानी समूह ने बिहार के अलग-अलग क्षेत्रों में 8700 करोड़ रुपये का एडिशनल इन्वेस्टमेंट (Investment) करने का फैसला किया है। इससे राज्य में करीब 10 हजार लोगों को रोजगार (Employment) मिलेगा। पढ़िेए पूरी खबर…
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः दरभंगा से दिल्ली महज 6 घंटे में..पढ़िए पूरी ख़बर
बिहार में इंडस्ट्रीज को बढ़ावा देने के लिए गौतम अदानी समूह (Gautam Adani Group) ने बिहार में बड़े निवेश का ऐलान किया है। अदाणी समूह बिहार के अलग-अलग जिलों में 8700 करोड़ का निवेश करेगी।
बिहार के नालंदा, गया, नवादा, सासाराम, रोहतास, पूर्णिया, बेगूसराय, दरभंगा, समस्तीपुर, किशनगंज और अररिया जिले में ग्रुप बड़े प्रोजेक्ट पर पैसा लगाएगी। किसी जिले में सीमेंट प्लांट लगाई जाएगी। कहीं पावर प्लांट खोलने का ऐलान होगा।
बिहार की राजधानी पटना में आयोजित 2 दिवसीय इन्वेस्टर्स समिट (Investors Summit) के दूसरे और अंतिम दिन बीते गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार ने बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 के प्लेनरी सेशन की शुरुआत की। कार्यक्रम के दौरान अदानी एंटरप्राइजेज के डायरेक्टर प्रणव अदानी ने बिहार के लिए निवेश करने का ऐलान किया है।
जानिए कहां लगेगा सीमेंट प्लांट?
आपको बता दें कि अदानी समूह ने बिहार में सीमेंट के 2 प्लांट लगाने का ऐलान किया है। एक प्लांट नवादा जिले के वारसलीगंज में लगाया जाएगा, जबकि दूसरा महावल में लगाया जाएगा। इसके लिए अदानी समूह (Adani Group) वारसलीगंज और महावल में 2500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी का टारगेट सालभर में इन दोनों प्लांट से 10 मिलियन टन सीमेंट प्रोडक्शन करना है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस निवेश से सिर्फ 3 हजार लोगों को नौकरियां मिल सकती है।
बिहार में आएगी अदानी विल्मर
अदानी समूह अपनी एफएमसीजी कंपनी यानी अदानी विल्मर (Adani Wilmar) को भी बिहार लाएगी। शुरुआत में यह कंपनी बिहार में चक्की आटा प्लांट, आरएफएम प्लांट, सॉल्वेंट एक्सट्रैक्शन प्लांट और को-जेन पावर प्लांट लगाएगी। सासाराम और रोहतास में पैडी प्रोसेसिंग प्लांट बनाने के लिए 800 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट किया जाएगा। यह प्लांट 2 सौ लोगों को रोजगार देने का काम करेंगे।
स्मार्ट मीटर मैन्युफैक्चरिंग में भी उतरेगा ग्रुप
स्मार्ट मीटर मैन्युफैक्चरिंग (Manufacturing) तीसरा एरिया है। जिसमें अदानी समूह निवेश कर रहा है। अदानी समूह 5 शहरों, सीवान, सारण, गोपालगंज, वैशाली और समस्तीपुर में बिजली खपत की निगरानी को ऑटोमेटिक करने के लिए 28 लाख से ज्यादा स्मार्ट मीटर लगाएगा। इसके लिए 3100 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इससे तकरीबन 2 हजार लोगों को रोजगार देने में मदद मिलेगी।
सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क का होगा विस्तार
अदानी समूह ने नालंदा और गया (Nalanda and Gaya) में 2 सौ करोड़ के निवेश का ऐलान किया है। अदानी समूह ने बताया है कि नालंदा में अपने मौजूदा सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क का विस्तार करेगा। साथ नए कॉम्प्रेस्ड बायोगैस प्लांट (CNG) और ईवी चार्जिंग सेंटर भी बनाए जाएंगे। इससे 15 सौ लोगों को रोजगार मिलेगा।