कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
दिल्ली एम्स(Delhi AIIMS) मरीज़ों के लिए वरदान माना जाता है। देश के कोने कोने से लोग दिल्ली एम्स में इलाज करवाने आते रहते है क्योंकि यहां हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है .अब दिल्ली एम्स (Aiims Delhi) अपने मरीजों को एक नई सुविधा देने जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Gaur City:’संकल्प-सर्वोदय’ की नेक पहल
अस्पताल में अब सस्ते दामों में इम्प्लांट(Impalnt) की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है। जिसकी वजह से मरीज अब यहां से सस्ते दामों में दवाइयों के साथ हड्डियों की सर्जरी के लिए इम्प्लांट खरीद सकेंगे.
आपको बता दे एम्स के पुराने ओपीडी ब्लॉक और जेनेरिक मेडिसिन केंद्र के पास पहले से ही अमृत फार्मेसी का स्टोर एक चल रहा है जहाँ काफी भीड़ इकट्ठा हो जाती है और लोगो को काफी परेशानी होती है.वही पुराने स्टोर में दवाएं और कैसंर के इलाज के लिए कीमोथेरेपी की दवा 60 फीसदी तक कम कीमतों पर मिल रही है.
ये भी पढ़ें: डायबिटीज़ है..घबराएं नहीं..डायटीशियन की सुनिए
सस्ते दामों पर इम्प्लांट के लिए मरीजों को दर दर भटकना पड़ता था साथ ही काफी अधिक खर्च भी लग जाता था जिसको देखते हुए एम्स के निदेशक डॉक्टर एम.श्रीनिवास ने अमृत फार्मेसी स्टोर खोलने के निर्देश दिए है जिसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है.
निदेशक ने दिया था आदेश
अमृत फार्मेसी स्टोर खोलने के लिए एम्स निदेशक डॉ. एम श्रीनिवास ने आदेश जारी किया था। उन्होंने कहा था कि आर्थोपेडिक इंप्लांट उपलब्ध कराने के लिए एम्स कंपनी से समझौता करें। निदेशक के तहत अमृत फार्मेसी स्टोर की संचालक एजेंसी एचएलएल लाइफ केयर (सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम) के साथ समझौता किया गया।
एम्स में आते हैं 10 हजार से अधिक मरीज
एम्स की ओपीडी में रोजाना दस हजार के करीब मरीज आते हैं। न्यू ओपीडी में इलाज करवाने के बाद मरीज को दवा के लिए करीब एक किलोमीटर दूर मुख्य अस्पताल के परिसर में स्थित अमृत स्टोर पर आना पड़ता है। इससे मरीजों को परेशानी होती है। इसे देख नए ओपीडी ब्लाक में अमृत फार्मेसी का स्टोर शुरू करने की जरूरत महसूस की गई।