नोएडा-ग्रेटर नोएडा से गोवा जाने वालों के लिए अच्छी और बड़ी ख़बर

Trending
Spread the love

Nodia News: अगर आप भी नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रहते हैं और गोवा (Goa) जाने का सोच रहे हैं तो आपको खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर में निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) से गोवा के लिए भी फ्लाइट (Flight) शुरू होगी। इसके लिए गोवा के पर्यटन मंत्री रोहन खुंटे ने दो एयरलाइंस कंपनियों के साथ मीटिंग की है। आपको बता दें कि नोएडा में बने रहे एयरपोर्ट का इसी साल के अक्टूबर महीने में शुरुआत होने जा रही है।
ये भी पढ़ेंः घर में सिर्फ इतना ही रख सकते हैं Gold..गाइडलाइन पढ़ लीजिए

Pic Social media

पर्यटन मंत्री का कहना है कि दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) का बड़ा तबका गोवा में घूमने के लिए आता है। एक तरफ गोवा पर्यटन विभाग रिजेनरेटिव पर्यटन का नया मॉडल लांच कर रहा है, वहीं दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) के लोगों को गोवा से कनेक्टविटी देने के लिए फ्लाइट उपलब्ध कराने की दिशा में भी कोशिश की जा रही है। ये बातें उन्होंने गोवा की आजादी की 62वीं वर्षगांठ के मौके पर गोवा पर्यटन विभाग की तरफ से पर्यटकों के लिए रिजेनरेटिव पर्यटन मॉडल लांच करने के मौके पर कही।

गोवा का नया रोडमैप पेश

साल 1980 के विश्व पर्यटन के प्रसिद्ध मनीला घोषणा पत्र और जी-20 पर्यटन मंत्रियों के कार्य समूह की बैठक के मूल्यों और आकांक्षाओं के साथ खुद को जोड़ते हुए गोवा पर्यटन विभाग (Goa Tourism Department) ने पर्यटन के लिए गोवा का नया रोडमैप पेश कर दिया है। गोवा में पर्यटन का यह बदला मॉडल भारत में पुनर्योजी पर्यटन के लिए नए मॉडल का काम करेगा।

पर्यटन मंत्री ने कहा कि एकादश तीर्थ के शुभारंभ के साथ, हम आध्यात्मिकता, स्वदेशीता, सांस्कृतिक और सभ्यतागत राष्ट्रवाद और जागरूक पर्यटन पर जोर देते हुए भारतीय पर्यटन को एक नया रूप देने जा रहे हैं। यात्रा और तीर्थ यात्रा के माध्यम से भारतीय लोगों ने पूरे सहस्राब्दी में अपने भौगोलिक ज्ञान का विस्तार किया है, खुद को क्षेत्रवाद और संकीर्णतावाद की बाधाओं से मुक्त किया है। हम पर्यावरण, संस्कृति और समुदायों में सकारात्मक बदलाव लाना की कोशिश कर रहे हैं।

पर्यटन के मामले में इन शहरों से हैं चुनौतियां

मॉडल को पेश करने में हमारा लक्ष्य यात्रा और ऐसे पर्यटन क्षेत्र को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है, जो पर्यावरण और मानव आबादी दोनों को फायदा पहुंचाए। उन्होंने आगे कहा कि पर्यटन के मामले में हमारी चुनौतियां थाईलैंड, इंडोनेशिया, कुआलालंपुर और बैंकाक जैसे आधुनिक शहरों से है।

गोवा ने कोरोना के बाद नए समाधानों पर अपना ध्यान केंद्रित कर तेजी से काम किया है। प्रौद्योगिकी अपनाने के साथ पर्यटन क्षेत्र विकसित करने के साथ स्थानीय लोग और समुदायों को स्वावलंबी बनाने पर ध्यान केंद्रित किया गया है। गोवा सिर्फ समुद्र-तट केंद्रित पर्यटन मॉडल से अधिक कुछ और भी है।

गोवा के पर्यटन निदेशक सुनील अंचीपका ने कहा कि पर्यटन विभाग का उद्देश्य गोवा को सिर्फ समुंद्र तट के किनारे (बीच) का पर्यटन दिखाना नहीं, बल्कि गोवा में समुंद्र तट के अलावा एकादश तीर्थ के रूप में पहचान देना है। एकादश तीर्थ को सबके सामने लाए जाने का प्रयास स्थानीय लोग और स्थानीय समुदायों को आर्थिक रूप से मजबूत करना है।