गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर गोल्डन टेंपल फूलों से सजा, 2 लाख श्रद्धालु टेकेंगे माथा

पंजाब
Spread the love

Punjab News: गुरु नानक देव जी का 554वां प्रकाश पर्व आज पूरे विश्व में बड़े धूम धाम से मनाया जा रहा है। पंजाब के अमृतसर में गोल्डन टेंपल (Golden Temple) और पाकिस्तान में ननकाना साहिब (Nankana Sahib) को फूलों व सुंदर लाइटों से सजाया गया है। आज पूरा दिन यहां 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंच माथा टेकने का अनुमान है। आज के दिन की शुरुआत पालकी साहिब से हुई।

Pic Social Media

गोल्डन टेंपल व पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब में आज पूरा दिन कीर्तन चलेगा। गोल्डन टेंपल में दोपहर के समय जलो भी सजाए जाएंगे। दुनिया भर से संगत आज यहां पहुंच रही है। भारत से इस साल 2470 सिख श्रद्धालु पाकिस्तान पहुंचे हैं, जो आज ननकाना साहिब के दर्शन करेंगे। भारत के कई सिख संगठनों की तरफ से 5000 से अधिक लोगों के पासपोर्ट वीजा के लिए भेजे गए थे, लेकिन पाक सरकार ने 50 प्रतिशत के करीब लोगों के वीजा को रिजेक्ट कर दिया।

Pic Social Media

गोल्डन टेंपल में होगी दीपमाला व आतिशबाजी

अमृतसर में स्थित गोल्डन टेंपल में शाम होते ही दीपमाला की जाएगी। यहां 1 लाख के करीब देसी घी के दीये जलाए जाएंगे। इतना ही नहीं, गोल्डन टेंपल में मनमोहक आतिशबाजी भी की जाएगी। जिसे देखने के लिए लाखों की गिनती में श्रद्धालु आज गोल्डन टेंपल पहुंचे हैं।

Pic Social Media

Read: CM Bhagwant Maan-Punjab Government-Punjab News-Latest News Punjab-Top News Punjab-Khabrimedia-Top News Delhi-Ncr