JNU Vacancy: JNU जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में नौकरी ( Job) पाने की तलाश में हैं तो इससे बढ़िया अवसर शायद ही आपको कभी मिले। क्योंकि JNU में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर सहित अलग अलग फैकल्टी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन को जारी कर दिया गया है। अब जो भी कैंडिडेट इन पदों पर जॉब पाने की कोशिशों में लगे हैं, वे सभी कैंडिडेट 29 दिसंबर 2023 तक या उससे पहले इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बताते चलें कि JNU के इस भर्ती प्रक्रिया के तहत तकरीबन 29 पदों पर बहाली की जानी है। ऐसे में जो भी कैंडिडेट नौकरी की तलाश कर रहे हैं, वे योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और आवेदन सहित सैलरी के बारे में जानने के लिए खबर को विस्तार तक पढ़ सकते हैं।
pic: social media
जानिए कि JNU में किन किन पदों पर की जाएगी बहाली
- प्रोफ़ेसर – 22 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर – 07पद
- एसोसिएट प्रोफेसर – 30 पद
क्या है फॉर्म भरने की जरूरी योग्यता
पीएचडी ( PHD) के साथ एक बेहतरीन अकादमिक रिकॉर्ड होने के साथ साथ संबंधित सब्जेक्ट्स में मिनिमम 55% नंबर्स के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
वहीं, किसी भी कॉलेज, विश्वविधालय या मान्यता प्राप्त अनुसंधान संस्थान / इंडस्ट्री में असिस्टेंट प्रोफेसर के समकक्ष अनुसंधान पद पर टीचिंग या रिसर्च का न्यूनतम 8 सालों का अनुभव होना चाहिए।
चयन होने पर मिलेगी ये सैलरी
- प्रोफेसर: एकेडमिक सैलरी लेवल – 14 के तहत 1,44,200 रूपये से लेकर के 2,18,200 रूपये तक।
- एसोसिएट प्रोफेसर: एकेडमिक सैलरी लेवल – 13 ए के तहत 1,44,200 रूपये से लेकर 2,18,200 रूपये तक
- असिस्टेंट प्रोफेसर: एकेडमिक सैलरी लेवल – 10 के तहत 57,700 रूपये से लेकर के 1,82,400 रूपये तक।
यह भी पढ़ें: CBSE 10th- 12th Maths Prepration: इन आसान तरीकों से करें 60 दिनों में मैथ की तैयारी, मिलेंगे बंपर नंबर
कैसे करें अप्लाई
- आपको JNU की ऑफिशियल वेबसाइट jnu.ac.in पर जाना होगा, फिर होमपेज पर JNU Recruitment 2023 पर लिंक हैं उसी में क्लिक कर दें।
- नोटिफिकेशन में उल्लिखित फोटोग्राफ, मार्कशीट, सर्टिफिकेट, टीचिंग के साक्ष्य, रिसर्च और अन्य की स्कैन की गईं प्रतियों को अपलोड करें। उसके बाद आप आवेदन फॉर्म फिल कर दें, नोटिफिकेशन में दिशानिर्देशों के अनुसार समय सीमा के अंदर सभी निर्धारित डॉक्यूमेंट्स / साक्ष्यों के साथ आवेदन ऑनलाइन जमा करें। साथ ही भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट भी पहले से निकाल के रख लें।