Rajasthan

Rajasthan में युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, जल्द लागू होगी नई युवा नीति

राजनीति राजस्थान
Spread the love

 4 लाख युवाओं को सरकारी और 6 लाख को प्राइवेट नौकरी देने का लक्ष्य

Rajasthan News: राजस्थान की भजनलाल सरकार युवाओं (Youth) के उज्ज्वल भविष्य के लिए लगातार प्रयासरत है। सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के नेतृत्व में राजस्थान सरकार युवाओं के लिए रोजगार सृजन और कौशल विकास को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। इसी दिशा में सरकार जल्द ही युवा नीति लाने की तैयारी में है, जिसका उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को बेहतर अवसर प्रदान करना है। पढ़िए पूरी खबर…

सरकारी और निजी क्षेत्र में रोजगार के लक्ष्य

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि सरकार ने अपने दो वर्ष के कार्यकाल में रोजगार, कौशल विकास और उद्यमिता पर विशेष ध्यान दिया है। इसके परिणामस्वरूप अब तक करीब 92 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है, जबकि 1.53 लाख से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। निजी क्षेत्र में भी 2 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर मिले हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले पांच वर्षों में सरकार का लक्ष्य 4 लाख सरकारी और 6 लाख निजी क्षेत्र के रोजगार सृजित करना है।

राज्य स्तरीय रोजगार मेला आयोजित

सीएम भजनलाल शर्मा ने कॉमर्स कॉलेज में आयोजित राज्य स्तरीय रोजगार मेले को संबोधित किया। यह मेला राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि रोजगार मेले में 20 से अधिक सेक्टर्स से जुड़े 100 से अधिक नियोक्ता शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे और विभिन्न कंपनियों की स्टॉल का निरीक्षण कर जानकारी ली।

पेपर लीक पर सरकार की शून्य सहनशीलता

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार के दो वर्षों में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ, जबकि पिछली सरकार के समय युवाओं को पेपर लीक के कारण भारी पीड़ा झेलनी पड़ी थी। उन्होंने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों का स्मरण कराते हुए अपने लक्ष्य की ओर निरंतर मेहनत करने का संदेश दिया।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan बनेगा फिल्म निर्माताओं का हब, CM भजनलाल शर्मा की नई फिल्म नीति लागू

राइजिंग राजस्थान समिट से रोजगार के अवसर

सीएम भजनलाल शर्मा ने ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट’ का उल्लेख करते हुए कहा कि इस समिट में 35 लाख करोड़ रुपये के एमओयू हुए, जिनमें से 8 लाख करोड़ रुपये से अधिक के एमओयू की ग्राउंड ब्रेकिंग हो चुकी है। इससे प्रदेश में बड़े पैमाने पर रोजगार सृजित हो रहे हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

युवा संबल योजना से लाखों युवाओं को लाभ

मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री युवा संबल योजना की जानकारी देते हुए कहा कि अब तक 4 लाख से अधिक युवाओं को इसका लाभ मिला है और 1,156 करोड़ रुपये से अधिक बेरोजगारी भत्ते के रूप में वितरित किए जा चुके हैं। कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि राजस्थान के युवा मेहनती और अनुशासित हैं, इसलिए निजी क्षेत्र की कंपनियां यहां निवेश कर रही हैं।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan: CM भजनलाल का कड़ा संदेश, बोले- ‘हम गिरिराज जी के भक्त हैं, अरावली को कोई छू नहीं पाएगा’

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, डॉ. प्रेमचंद बैरवा, कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, युवा और निजी क्षेत्र के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार ने युवाओं के हित में यह कदम उठाकर रोजगार सृजन और प्रदेश के आर्थिक विकास को मजबूत किया है।