Gold: Gold में इन्वेस्ट करने का प्लान यदि आप भी बना रहे हैं, तो केवल अब आपको दो दिनों का वेट और करना पड़ेगा फिर आप फायदे में रहेंगें. क्योकि 18 दिसंबर 2023 से भारत की सरकार के द्वारा संचालित सॉवरेन गोल्ड बांड स्कीम (Sovereign Gold Bond) स्कीम 2023-2024 की अगली किश्त लगभग जारी होने जा रही है. इस स्कीम के चलते मार्केट के भाव से कम प्राइस में Gold को आसानी से खरीदा जा सकता है. Reserve Bank Of India (RBI) ने अगली किश्त के लिए दामों को भी तय कर लिया है.
पांच दिन के लिए मिलेगा अब ये मौका
Sovereign Gold Bond Scheme की नेक्स्ट किश्त 18 दिसंबर को खुलेगी और वहीं इसमें आप प्योर गोल्ड बेहद कम दाम में खरीद सकते हैं. RBI ने सरकारी स्वर्ण बांड के लिए इशू प्राइस को भी फिक्स कर दिए है और एक ग्राम सोने की कीमत 6,199 रूपये तक की गई है. Gold Investment के इच्छुक लोग पांच दिन तक इसे आप खरीद सकते हैं. वहीं SGB स्कीम 2023-24 श्रृंखला 3 खरीदारों के लिए 18-22 दिसंबर, 2023 के दौरान खुली रहेगी.
सितम्बर की किश्त में ये था प्राइस
आपको बताते चलें कि ये इस वर्ष की SGB Scheme की तीसरी किश्त होगी. इससे पहले तक़रीबन 11 से 15 सितम्बर तक दूसरी किश्त ओपन की गई थी. इस दौरान भारत की सरकार ने 5,923 रूपये प्रति ग्राम की दर से सोना बेचा था. जबकि इस वर्ष की पहली किश्त 19 जून से 23 जून तक खुली थी. इस स्कीम के चलते सरकार बाजार में चल रहे Gold के Price से बेहद कम दाम में सोना खरीदने का मौका दे रही है. इसके आलावा वित्त वर्ष की चौथी किश्त अगले साल फरवरी महीने में खुलेगी और इसके आलावा वित्त वर्ष की चौथी किश्त अगले साल फरवरी महीने में खुलेगी और इसके लिए 12 से 16 फरवरी की डेट को तय किया गया है.
भारत सरकार दे रही है गारंटेड अश्योर्ड रिटर्न
सेंट्रल गवर्नमेंट की ये स्कीम में निवेश करने वालों को अब तक जबरजस्त रिटर्न मिला है. SBG Scheme के चलते सरकार जिस Gold को सेल करती है, वे एक तरह का Digital Gold या Paper Gold होता है, जिसके साथ आपको एक सर्टिफिकेट भी मिलता है कि आप किस दाम पर Gold को कितनी मात्रा में परचेस कर रहे हैं. इस Digital Gold को खरीदने पर रिटर्न मिलने की संभावना भी अधिक रहती है. Sovereign Gold में आपको सालाना 2.5 फीसदी का ब्याज मिलता है और रिटर्न अश्योर्ड होता है.
किस तरह से काम करता है ये SGB स्कीम
सरकार की Sovereign Gold Bond Scheme आखिर कैसे काम करती है तो ये भी बता दें कि जितनी रकम का Gold इसमें खरीदते हैं तो उसके बराबर मूल्य का Sovereign Gold Bond आपको जारी कर दिया जाता है. इसका मैच्योरिटी पीरियड तक़रीबन 8 वर्षों का होता है, लेकिन पांच वर्ष के बाद बाहर निकलने का भी विकल्प मिलता है. आपको जारी किया गया गोल्ड 24 कैरट यानी कि 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है.
वहीं ये Gold Bond बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ़ इण्डिया लिमिटेड, नॉमिनेटेड डाकघरों और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों जैसे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इण्डिया लिमिटेड और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड के जरिये से बेंच सकते हैं.
यह भी पढ़ें: भारत के सबसे महंगे Hill Station जहां घूमने के लिए खर्च करने पड़ते हैं इतने रुपए, जानिए नाम और जगह
ऑनलाइन खरीद करने पर इतनी मिलती है छूट
HUF यानी कि हिन्दू अविभाजित परिवार के लिए स्कीम में गोल्ड खरीदने की लिमिट 4 किलोग्राम और न्यासों तथा समान संस्थानों के लिए ये लिमिट 20 किलोग्राम है. यदि आप गोल्ड बांड में ऑनलाइन पेमेंट करते सोना खरीदते हैं जो रेट आरबीआई के द्वारा तय किया गया है, उससे 50 रूपये प्रति ग्राम कम प्राइस में आपको यहाँ पर Gold मिलेगा.