Sachin Tendulkar: बीसीसीआई ने साल 2024-25 के अपने कॉन्ट्रेक्ट से ईशान किशन (Ishaan Kishan) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को जिस दिन से बाहर का रास्ता दिखाया है उस दिन से प्रति दिन पूर्व खिलाड़ियों की अलग अलग प्रतिक्रिया आ रही है। अब क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बीसीसीआई के लिए बड़ी बात कह दी है।
ये भी पढ़ेंः IPL-2024: धोनी की टीम को लगा बड़ा झटका, IPL से बाहर हुआ यह स्टार
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
रणजी ट्रॉफी से खुद को दूर रखने वाले इंटरनेशनल खिलाड़ियों के लिए पूर्व महान भारतीय सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि रणजी ट्रॉफी में खेलने से राष्ट्रीय खिलाड़ियों को बुनियादी बातों की ओर लौटने का मौका मिलता है और साथ ही घरेलू टूर्नामेंट का स्तर भी ऊंचा होता है। उन्होंने कहा, ‘जब भारतीय खिलाड़ी अपनी घरेलू टीमों में खेलते हैं तो इससे युवाओं के खेल का स्तर बढ़ता है और कई बार नई प्रतिभा की पहचान होती है।’
सचिन तेंदुलकर ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘इससे राष्ट्रीय खिलाड़ियों को कभी-कभी बेसिक्स को फिर से खोजने का मौका मिलता है। अपने पूरे करियर के दौरान मुझे जब भी मौका मिला मैं मुंबई के लिए खेलने के लिए जुनूनी रहा। हमारे ड्रेसिंग रूम में लगभग सात-आठ भारतीय खिलाड़ी ऐसे थे जो मेरे साथ रणजी खेलकर आए थे और उनके साथ खेलना मजेदार अनुभव था।’
आपको बता दे कि बीसीसीआई के बार बार कहने पर भी ईशान किशन और अय्यर रणजी मैच से दूर जिसके बाद बीसीसीआई ने अपने सालाना कॉन्ट्रेक्ट से इन दोनों ही खिलाड़ियों को बाहर कर दिया। हालांकि बाद में श्रेयस अय्यर को रणजी का सेमीफाइनल खेलते हुए देखा गया।
यहीं नहीं 25 साल के किशन निजी कारणों से दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका का दौरा छोड़कर घर लौट आए थे, लेकिन रणजी ट्रॉफी में टीम के पूरे अभियान के दौरान झारखंड के लिए नहीं खेले। इसके बजाय उन्होंने अपनी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल की तैयारी पर ध्यान केंद्रित किया। इसने बीसीसीआई को नाराज कर दिया था।