Greater Noida: ग्रेटर नोएडा से एक चौका देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि एक किलो अखरोट (Walnut) एक व्यक्ति ने ऑनलाइन मंगवाए थे। आरोप है कि अखरोट खाने से बच्ची तबीयत खराब हो गई और पेट में इन्फेक्शन हो गया। बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया।
ये भी पढ़ेंः DDA की रेजिडेंशियल स्कीम लॉंच..ये रही आख़िरी तारीख़
इस मामले पीड़ित ने कंपनी से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई है। कंपनी ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है। इस मामले पीड़ित ने जिला उपभोक्ता आयोग में वाद दायर कर दिया है। कोर्ट ने आठ फीसदी ब्याज के मुताबिक से 500 रुपये 30 दिन के अंदर देने के आदेश जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही मानसिक संताप और वाद व्यय के चार हजार रुपये देने होंगे।
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ओमीक्रॉन में रहने वाले वेद प्रकाश शर्मा ने 9 जून 2021 को एक किलो अखरोट ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगवाया था। ऑर्डर देने आए सप्लायर से गुणवत्ता के बारे में भी पूछताछ की। सप्लायर सूरज कुमार ने विश्वास कराया कि गुणवत्ता खराब होने पर वापस ले लिया जाएगा। वेद प्रकाश बताते हैं कि अगले दिन अखरोट खाने के बाद से बच्ची की तबीयत खराब होने लगी। उसके पेट में दर्द होने लगा।
बच्ची को कराना पड़ा अस्पताल में भर्ती
बच्ची की तबीयत खराब होने पर उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां करीब इलाज में पेट में अखरोट (Walnut) खाने से इंफेक्शन की बात सामने आई। साथ ही करीब 20 हजार रुपये लगे। सप्लायर की तरफ से सही जवाब नहीं मिलने पर जिला उपभोक्ता आयोग (Consumer Commission) में वाद दायर कर गुहार लगाई। मामले में आयोग के अध्यक्ष अनिल कुमार पुंडीर और सदस्य अंजू शर्मा ने दोनों पक्षों की बात सुनी, लेकिन कंपनी की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला। इस मामले में कोर्ट ने उपभोक्ता के पक्ष में फैसला सुनाया।