सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
Ghaziabad News: गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार के पास एक कार सड़क (Road) पर भागती दिख रही है। इसका वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल कर दिया। इसमें साफ नजर आ रहा है कि किस तरह कार में बैठा शख्स काफी देर तक पिस्टल (Pistol) लहराता रहा है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः Delhi-NCR से चोरी हो रही गाड़ियां यहां बेची जा रही है
ये भी पढ़ेः UP News: “हर बच्चे के लिए हर अधिकार” कैंपेन की शुरुआत
गाड़ी एनएच 24 पर दौड़ रही है
यह वीडियो गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार (Siddharth Vihar) के पास का बताया जा रहा है। कार सवार बिना पुलिस के डर और बेहद बेखौफ तरीके से पिस्टल बाहर लहराता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो बनाने वाले ने 38 सेकंड का वीडियो बनाया है। इसमें साफ तौर पर देखने को मिल रहा है की गाड़ी एनएच 24 पर दौड़ रही है। और आगे से साइन बोर्ड पर सिद्धार्थ विहार और अन्य इलाकों के साइन बोर्ड (Sign Board) दिखाई दे रहे हैं।
पुलिस ने की कार्रवाई
आपको बता दें कि एसीपी कोतवाली निमिष पाटिल (Nimish Patil) ने बताया कि पकड़े गए चारों युवक वसुंधरा के रहने वाले हैं। इनमें लक्ष्य, अक्षय, कृष्णा और सात्विक है। पिस्टल कृष्णा के हाथ में थी और कार सात्विक की है। चारों स्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं। एसीपी ने बताया कि जांच में पता चला है युवक के हाथ में जो पिस्टल नुमा हथियार था, वह लाइटर निकला। लेकिन वह मेटल का बना हुआ है जो पिस्टल जैसा दिखता है। इस तरीके का वीडियो बनाने पर भी कार्रवाई की जाती है। इसी के तहत पुलिस ने चारो लोगों पर कार्रवाई की गई है।