Ghaziabad

Ghaziabad: …वो मेरा ख्याल नहीं रखती, गाजियाबाद की सॉफ्टवेयर इंजीनियर लड़की का दर्द पढ़िए

Trending गाज़ियाबाद
Spread the love

Ghaziabad: पुलिस को महीषा के कमरे से अंग्रेजी में लिखा एक सुसाइड नोट मिला है।

Ghaziabad News: गाजियाबाद के वैशाली सेक्टर-5 में एक 28 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती (Software Engineer Girl) ने सोमवार रात आत्महत्या कर ली। पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट (Suicide Note) मिला है, जिसमें युवती ने अपनी मां के व्यवहार से परेशान होकर यह कदम उठाने की बात लिखी है। फिलहाल पुलिस (Police) मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Pic Social Media

आपको बता दें कि घटना कौशांबी थाना क्षेत्र की गुलमोहर लैंड सोसाइटी (Gulmohar Land Society) की है, जहां महीषा मेहरा नाम की युवती अपनी मां जसवीर कौर और नानी के साथ रहती थी। सोमवार रात उसने घर के पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी।

ये भी पढ़ेंः UPI: UPI के लिए नई गाइडलाइन, 1 अगस्त से बदल जाएगा नियम

घरेलू सहायिका जब मंगलवार सुबह काम के लिए पहुंची तो उसने महीषा का शव फंदे से लटका देखा। उसने तुरंत शोर मचाया और पड़ोसियों की मदद से पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके की जांच की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

सुसाइड नोट में मां के व्यवहार का जिक्र

पुलिस को महीषा के कमरे से अंग्रेजी में लिखा एक सुसाइड नोट (Suicide Note) मिला है। उसमें युवती ने लिखा है कि वह अपनी मां के व्यवहार से मानसिक रूप से परेशान थी। उसने लिखा, ‘मां मेरा ख्याल नहीं रखतीं। मैं उनसे जो उम्मीद करती थी, वो कभी पूरी नहीं हुई। मैं बहुत अकेली महसूस करती हूं।’

नोट में यह भी लिखा गया है कि उसके इस फैसले के लिए कोई और जिम्मेदार नहीं है।

एक हफ्ते पहले हुआ था मां से झगड़ा

जांच में सामने आया है कि करीब एक सप्ताह पहले महीषा का अपनी मां से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसकी मां किसी रिश्तेदार के पास रुड़की चली गई थीं। इस दौरान महीषा अपनी नानी के साथ ही घर में रह रही थी। बताया जा रहा है कि उसकी नानी लंबे समय से लकवाग्रस्त हैं।

ये भी पढ़ेंः Bad News: 2025 तक AI खा जाएगा ज्यादातर नौकरी, सिर्फ़ बचेंगे ये काम!

एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव (Abhishek Shrivastava) ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतका की मां को सूचना दे दी गई है। उनके गाजियाबाद लौटने के बाद बयान दर्ज किए जाएंगे। फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।