Ghaziabad: गाजियाबाद के बापू धाम में रहने वालों के लिए राहत भरी खबर है।
Ghaziabad: गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम योजना (Madhuban Bapudham Scheme) के आवंटियों (Allottees) के लिए राहत भरी खबर है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (Ghaziabad Development Authority) ने बी पॉकेट से गुजरने वाली हाईटेंशन लाइन (High Tension Line) को शिफ्ट कर दिया है। इससे करीब 2500 आवंटी अब आसानी से नक्शा पास कराकर अपने सपनों का आशियाना बना सकेंगे। इस कदम से लंबे समय से अटकी उनकी मुश्किलें दूर हो गई हैं। पढ़िए पूरी खबर…

आपको बता दें कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने मधुबन बापूधाम योजना (Madhuban Bapudham Scheme) को वर्ष 2004 में लॉन्च किया था। 2011 से 2015 के बीच विभिन्न पॉकेट्स में प्लॉट आवंटन की योजनाएं शुरू की गईं। लेकिन, किसानों से जमीन अधिग्रहण को लेकर विवाद के चलते योजना में देरी हुई। इसके बावजूद, बी पॉकेट सहित कई क्षेत्रों में हाईटेंशन लाइन की मौजूदगी ने आवंटियों (Allottees) के लिए मकान निर्माण को असंभव बना दिया था। इस समस्या से करीब ढाई हजार परिवार प्रभावित थे, जो प्लॉट तो ले चुके थे, लेकिन निर्माण शुरू नहीं कर पा रहे थे।
ईएमआई और किराए का दोहरा बोझ
हाईटेंशन लाइन (High Tension Line) के कारण आवंटी न केवल अपने सपनों के घर से वंचित थे, बल्कि आर्थिक बोझ भी झेल रहे थे। कई आवंटियों ने लोन लेकर प्लॉट खरीदे थे और उन्हें हर महीने ईएमआई चुकानी पड़ रही थी। साथ ही, किराए के मकान में रहने का खर्च भी वहन करना पड़ रहा था। आवंटी लंबे समय से हाईटेंशन लाइन शिफ्ट करने की मांग कर रहे थे। अब जीडीए के इस कदम से उनकी राह आसान हो गई है।
ये भी पढ़ेंः Ghaziabad: गाजियाबाद की इन सोसायटी में रहने वाले लोगों की जेब कटने वाली है!
सड़कों की कमी अब भी चुनौती
जीडीए ने हाईटेंशन लाइन की समस्या तो हल कर दी, लेकिन कई पॉकेट्स में सड़कों का अभाव अभी भी आवंटियों के लिए परेशानी बना हुआ है। बिना सड़कों के आवंटी अपने प्लॉट तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। निर्माण सामग्री ले जाने के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे मकान निर्माण में देरी हो रही है।
योजना में कई परियोजनाएं प्रगति पर
मधुबन बापूधाम योजना में केवल प्लॉट ही नहीं, बल्कि ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, और अफॉर्डेबल ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट भी शामिल हैं। इसके अलावा, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी यहां काम चल रहा है। योजना में बुनकर मार्ट और कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स का निर्माण भी प्रगति पर है, जो इस क्षेत्र को और विकसित बनाएगा।
ये भी पढ़ेंः Namo Bharat Train: सिर्फ़ 37 मिनट में पहुंचेंगे ग़ाज़ियाबाद से गुरुग्राम!
जीडीए के उपाध्यक्ष अतुल वत्स (Atul Vats) ने कहा, ‘मधुबन बापूधाम योजना का तेजी से विकास किया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि आवंटियों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो।’ वहीं, मधुबन बापूधाम वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार शर्मा (Rajendra Kumar Sharma) ने खुशी जताते हुए कहा, ‘हाईटेंशन लाइन शिफ्ट होने से आवंटियों की बड़ी मांग पूरी हुई है। अब लोग अपने मकान बना सकेंगे।’

