Ghaziabad

Ghaziabad: GDA ने लांच की 1748 फ्लैटों की स्कीम.. पहले आओ, पहले पाओ की नीति

गाज़ियाबाद दिल्ली NCR
Spread the love

Ghaziabad: GDA की स्कीम में खरीदें मनपसंद फ्लैट, कीमत भी है काफी कम

Ghaziabad: गाजियाबाद में घर लेने वाले लोगों के लिए अच्छी और बड़ी खबर है। आपको बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जीडीए कार्यालय परिसर (GDA Office Complex) में जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 1,748 फ्लैटों की योजना (Flats Plan) भी लांच की है। यदि कोई फ्लैट खरीदना चाहता है तो सीधे जीडीए ऑफिस (GDA Office) में अधिकारियों से संपर्क करना होगा।

ये भी पढ़ेंः DDA Flats: दिल्ली में सिर्फ 11.50 लाख रुपये में DDA फ्लैट, ऐसे करें Apply

Pic Social media

पहले आओ पहले पाओ

ये फ्लैट (Ghaziabad flats rates) जीडीए (GDA) की विभिन्न योजनाओं में हैं। पहले आओ पहले पाओ के तहत ये फ्लैट मिलेंगे। इसके साथ ही प्रस्तावित हरनंदीपुरम के लिए सर्वे का कार्य भी जीडीए की टीम ने शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) द्वारा 103 व्यावसायिक संपत्ति और खाली प्लॉटों को लेकर भी योजना लांच की गई है। इसके लिए 15 सितंबर 2024 तक आवेदन आप कर सकते हैं। प्लॉटों की नीलामी 20 सितंबर 2024 को हिन्दी भवन में आयोजित की जाएगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

फ्लैट और उनके रेट

मधुबन बापूधाम योजना में टू से लेकर थ्री बीएचके फ्लैट मौजूद हैं। इनकी कीमत साइज के अनुसार, 50.58 से लेकर 69.42 लाख रुपये तक है। मिनी एमआईजी फ्लैट्स की कीमत 19.30 लाख से 24.18 लाख रुपये तक होगी, जबकि एलआईजी फ्लैट्स 10.80 लाख रुपये में उपलब्ध होंगे।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida प्राधिकरण की प्लॉट स्कीम..जल्दी कीजिए आवेदन

चंद्रशिला योजना

2 बीएचके फ्लैट्स की कीमत 43.14 लाख से 44.73 लाख रुपये के बीच है।

इंद्रप्रस्थ योजना
यहां 1, 2 और 3 बीएचके फ्लैट्स की कीमत 20 लाख से 28.10 लाख रुपये तक है।

कोयल एन्क्लेव योजना
यहां 1 और 2 बीएचके फ्लैट्स की कीमत 24.37 लाख से 34.22 लाख रुपये तक है।

संजयपुरी योजना, मोदीनगर
संजयपुरी योजना में ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स की कीमत 5.72 लाख रुपये रखी गई है।

कहां कितने हैं फ्लैट

योजना-फ्लैट
मधुबन बापूधाम योजना-663
कोयल एन्क्लेव-617
इंद्रप्रस्थ योजना-389
चंद्रशिला योजना-28
संजयपुरी योजना-51

योजना विकसित करने के लिए सभी अधिकारी उठाएं कदम

उपाध्यक्ष ने न्यू गाजियाबाद के रूप में प्रस्तावित हरनंदीपुरम योजना विकसित करने के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को संकल्प लेते हुए ठोस कदम उठाने के लिए कहा। प्रस्तावित हरनंदीपुरम के सर्वे का कार्य भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सचिव राजेश कुमार सिंह की उपस्थिति में शुरू किया गया।